इंदौर : एक युवती ने इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम को ट्वीट कर रेप की शिकायत करते हुए मदद मांगी थी। इसके बाद इंदौर पुलिस एक्टिव हो गई। एडिशनल कमिश्नर हिंगणकर ने तत्काल जोन 2 डीसीपी संपत उपाध्याय को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तुरंत बाद आरोपी अमजद खान के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इसके बाद युवती ने ट्विटर पर ही इंदौर पुलिस को धन्यवाद कहा है।
Indore, MP: Diya Aggarwal met Amjad Khan who introduced himself as Adi Ghori (a Punjabi). They fell in love, started living-in. Later she found his true identity & that he is already married & a father of 3. She used to run a beauty parlour, later closed as Adi didn't wanted her+ pic.twitter.com/KZWJtsLnFM
— Subhi Vishwakarma (@subhi_karma) May 27, 2022
दरअसल, एक युवती ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) राजेश हिंगणकर को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए ज्यादती की शिकायत की थी, जिस पर लसूड़िया थाना पुलिस ने क्षेत्र के जल्ला कॉलोनी के रहने वाले अमजद खान के खिलाफ पहचान बदलकर दोस्ती करने, फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का केस रजिस्टर्ड कर लिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि एक दोस्त के माध्यम से आरोपी से दोस्ती हुई थी। उस समय आरोपी ने अपना नाम आदि गौरी बताया था। कुछ दिनों बाद आरोपी अमजद खान उर्फ आदि गौरी ने युवती को शादी का बोलकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
एक दिन जब युवती ने आरोपी अमजद का पर्स चेक किया तो उसका आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में अमजद खान नाम देख युवती चौक गई। आरोपी अमजद से पूछने पर वह बहाने बनाने लगा। फिर युवती को छोड़कर वह चला गया, पुलिस पूरे मामले में लव जिहाद का केस भी दर्ज कर सकती है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि अमजद खान पहले से शादीशुदा था। वह तीन बच्चों का पिता भी है। इसके बावजूद मेरे साथ दो साल तक लिव इन में पति-पत्नी की तरह रहा है। उसकी सच्चाई सामने आई तो मुझे वह प्रताड़ित करने लगा। इस दौरान कई बार उसने मेरे साथ कई बार मारपीट की है।
स्रोत : नवभारत टाइम्स