Menu Close

संत की चेतावनी के बाद ताजमहल की गैलरी में शौचालय के पास लगे देवताओं के चित्र दुसरे स्थान पर लगाए

ताजमहल के रॉयल गेट पर गैलरी में लगी भगवान श्रीकृष्ण का चित्र हटाने की उरई के संत मत्स्येंद्र गोस्वामी की मांग पर आईटीडीसी के कर्मचारियों ने मंगलवार को बदलाव किए। इस गैलरी में टॉयलेट के पास सबसे अंत में लगे चित्रों को हटाकर एक ब्लॉक पहले लगाया गया है, जबकि गैलरी और टॉयलेट को अलग करने के लिए बीच में शीट भी लगा दी गई है।

रॉयल गेट के पास गैलरी में लगी पुरानी खराब हो चुकीं 40 तस्वीरों को बदलने का काम भी शुरू हो गया है। सबसे आखिर में देश में वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की सूची भी लगाई जा रही है।

बता दें कि, जालौन-उरई के संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि, ताजमहल परिसर में देवी-देवताओं की तस्वीरों को शौचालय के नजदीक लगाया गया है। इन्हें वहां से तत्काल हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी थी कि, यदि ताजमहल परिसर में  देवी-देवताओं की तस्वीरें शौचालय के पास से नहीं हटाई गई हैं तो वह आमरण अनशन करेंगे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *