ताजमहल के रॉयल गेट पर गैलरी में लगी भगवान श्रीकृष्ण का चित्र हटाने की उरई के संत मत्स्येंद्र गोस्वामी की मांग पर आईटीडीसी के कर्मचारियों ने मंगलवार को बदलाव किए। इस गैलरी में टॉयलेट के पास सबसे अंत में लगे चित्रों को हटाकर एक ब्लॉक पहले लगाया गया है, जबकि गैलरी और टॉयलेट को अलग करने के लिए बीच में शीट भी लगा दी गई है।
रॉयल गेट के पास गैलरी में लगी पुरानी खराब हो चुकीं 40 तस्वीरों को बदलने का काम भी शुरू हो गया है। सबसे आखिर में देश में वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की सूची भी लगाई जा रही है।
#TajMahal परिसर में भगवान कृष्ण का अपमान..!
संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ने #ताजमहल परिसर में शौचालय के पास मंदिरों और भगवान की तस्वीरों को लेकर नाराजगी जताई है, उन्होंने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को चेताया कि इन्हे यहां से नहीं हटाया तो वे आमरण अनशन करेंगे #Video pic.twitter.com/GZYhdDXkNL
— Kreately.in (@KreatelyMedia) May 26, 2022
बता दें कि, जालौन-उरई के संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि, ताजमहल परिसर में देवी-देवताओं की तस्वीरों को शौचालय के नजदीक लगाया गया है। इन्हें वहां से तत्काल हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी थी कि, यदि ताजमहल परिसर में देवी-देवताओं की तस्वीरें शौचालय के पास से नहीं हटाई गई हैं तो वह आमरण अनशन करेंगे ।