Menu Close

पाकिस्तानी सिंधी हिन्दुओं को नागरिकता देने की मांग को लेकर गृहमंत्री से मिले डॉ. संतश्री पू. युधिष्ठिरलालजी महाराज महाराज

रायपुर के पू. शादाणी दरबार से एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचा। उन्होंने अमित शाह के साथ पाकिस्तान से भारत आए सिंधी हिन्दू लोगों को नागरिकता देने के बारे में चर्चा की थी। गृहमंत्री ने जल्द इस पर अंमल करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में संत युधिष्ठिर लाल, श्रीचंद सुंदरानी, उदय शदाणी, ललित जयसिंह और नंद लाल साहित्य शामिल हैं।

वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी परिवार लंबे समय से रायपुर में रह रहे हैं। ये सभी सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। ये हिंदू सालों पहले धार्मिक शोषण के कारण भाग गए थे। पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि, इन लोगों को नागरिकता देने का नियम है लेकिन पिछले कुछ समय से इन्हें नागरिकता नहीं मिल पाई है।

उन्होंने बताया, पाकिस्तानी आकाओं के आतंक से अपनी जना बचाकर विगत 10-30 वर्षों से भारत में रह रहे सिंधी हिन्दू भारत की नागरिकता नहीं मिलने के कारण कई समस्याओं का सामना कर रहे है । उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को बताया कि, ऐसे सिंधी हिन्दू पाकिस्तानी भी नहीं जा सकते, क्योंकि पाकिस्तान में हिन्दुओं के खिलाफ वातावरण कायम है । अधिकांश सिंधी हिन्दू भारत सरकार के समक्ष बार-बार दरखास्त लगाने की स्थिति में भी नही है । प्रतिनिधिमंडल ने जल्द से जल्द भारत की नागरिकता देने की मांग करते हुए विस्तार से तीनों राज्यों की स्थिति से अवगत कराया ।

हमने इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। अब केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में ठोस कदम उठाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार शाम को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले थे। रायपुर प्रतिनिधिमंडल भी वस्तुतः बैठक में शामिल होगा। इस बैठक में नागरिकता पर कोई ठोस फैसला लिया जा सकता है।

स्रोत : समाचार नामा

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *