कानपुर में शुक्रवार हुई हिंसा के बाद बेकनगंज क्षेत्र में पुलिस अलर्ट पर है। कानपुर पुलिस कमिश्नर समेत भारी संख्या में पुलिस बल मुख्य सड़क से लेकर गलियों में पैदल मार्च निकाल रहा है। कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कानपुर में हुई हिंसा के पीछे PFI या किसी अन्य संगठन की साजिश को भी खंगाला जा रहा है।
#Kanpur-बेकनगंज इलाके में हुई हिंसक झड़प का मामला,
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.@kanpurnagarpol @Uppolice @UPGovt #Pressconference #kanpurviolence #VijaySinghMeena#abcnewsmedia
(1/2) pic.twitter.com/QJxLV6lvUS— Abcnews.media (@abcnewsmedia) June 4, 2022
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा, प्रशासन से बातचीत के बाद कानपुर बंद की घोषणा करने वाले संगठन ने कॉल वापस ले ली थी, लेकिन हिंसा अचानक भड़की है। बता दें कि कानपुर में एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी सहित कुछ स्थानीय नेताओं ने बंद बुलाया था। पुलिस अफसर ने कहा कि घटना में शामिल किसी भी साजिशकर्ता या संगठन को बख्शा नहीं जाएगा। हमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बलवाइयों को चिन्हित किया है। गिरफ्तारी की जा रही है।
जुलूस के दौरान हुई हिंसा
गौरतलब है कि कानपुर नगर में पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान के खिलाफ शुक्रवार को जुलूस निकाला गया था। दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान जिहादियों की भीड ने हिन्दुओं पर आक्रमण कर पथराव और बम फेंके गए जिससे क्षेत्र में हिंसा शुरू हो गई। झड़पों में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं।
स्त्रोत : आज तक