मुंबई – वीर सावरकर की तिथि अनुसार जयंती के उपलक्ष्य में (२१ मई) दादर स्थित ‘वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक’ में हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से सावरकर का अभिवादन किया गया । इस अवसर पर उनकी प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण किया । सनातन के साधक एवं समिति के कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर की जयजयकार कर ‘जयतु जयतु हिंदुराष्ट्रम् ।’ के नारे दिए । इस अवसर पर समिति के सर्वश्री प्रसाद मानकर, सतीश सोनार, सनातन की श्रीमती शर्मिला बांगर, इसके साथ ही श्री. प्रशांत लिंगायत एवं श्री. विराज दपके उपस्थित थे ।
हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से वीर सावरकर को अभिवादन !
Tags : Hindu Janajagruti Samiti