नागपुर – ‘‘हिन्दुओं के संगठन के अभाव में हिन्दुओं पर आघात हो रहे हैं । इससे जब सभी लोग ‘हिन्दू’के रूप में संगठित होंगे, तब ही ईश्वरीय राज्य आएगा’’, ऐसा प्रतिपादन बेलतरोडी के गुरुकृपा सेवाश्रम के संस्थापक अध्यक्ष पू. भागिरथी महाराजजी ने किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित एक दिवसीय ‘प्रांतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’में बोल रहे थे । इसमें १० से भी अधिक संगठनों ने सहभाग लिया ।
In order to raise awareness about various issues and to promote Hindu unity, Hindu Rashtra Adhiveshan was organized in Nagpur.
Devout Hindus resolved to devote their lives for the establishment of Hindu Rashtra ?
Join us @ https://t.co/bfnDLAJ12P pic.twitter.com/DeJSiLQ3Xx
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) May 25, 2022
सनातन के धर्मप्रचारक संत पू. अशोक पात्रीकर, हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के समन्वयक श्री. सुनील घनवट ने भी अधिवेशन में उपस्थितों को संबोधित किया । इस अवसर पर परात्पर गुरु डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी द्वारा अधिवेशन के लिए भेजा गया संदेश पढकर सुनाया गया ।
ईश्वरीय राज्य की स्थापना के लिए प्रार्थना करें ! – पू. अशोक पात्रीकर
हम व्यक्तिगत जीवन में भगवान से कुछ न कुछ मांगते ही रहते हैं । जिन्हें लगता है ‘ईश्वरीय राज्य आए’, उन्हें ईश्वरीय राज्य की स्थापना के लिए प्रतिदिन भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए ।
मनोगत
१. श्री. वामनराव जोशी, पाठक, नागपुर : इस कार्य से जुडे रहना है, तो दिशादर्शन करनेवाला दैनिक ‘सनातन प्रभात’ नियमित पढना चाहिए ।
२. श्री. सुदर्शन सोनेवाने, गोंदिया : अधिवेशन के कारण देशभर में जाकर कार्य करने की प्रेरणा मिली है ।
३. श्री. अभय खडबडे, युवा धर्मप्रेमी, गोंदिया : हमारे समान तरुणों को खरे अर्थ में अध्यात्म एवं संतों से परिचय हुआ ।