वीर सावरकर की प्रतिमा के स्थान पर नारे देते हुए सावरकरप्रेमी एवं धर्मप्रेमी
अमरावती – वीर सावरकर की दिनांकानुसार जयंती के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति एवं समविचारी संगठन की ओर से शहर के सातुर्णा परिसर के ‘गुरुकुल’ क्रीडा सभागृह के प्रांगण में स्थित सावरकरजी की प्रतिमा की स्वच्छता की गई । तदुपरांत पूजन एवं पुष्पहार अर्पण कर, अभिवादन किया ।
इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्र-धर्मप्रेमियों ने वीर सावरकर के तेजस्वी राष्ट्र-धर्म कार्य से प्रेरित होकर, आगे हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए प्रयत्न करने का संकल्प किया । ‘वन्दे मातरम्’ एवं ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम्’के नारे दिए गए । इस अवसर पर हिन्दू युवक सभा के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष श्री. अभिषेक दीक्षित एवं बजरंग दल के शहरप्रमुख श्री. उमेश मोवळे, इसके साथ ही सागर गुल्हाने, चेतन गुजर, विनायक लांजेवार, विमल पांडे सहित समिति के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
क्षणिका : उपस्थित धर्मप्रेमियों का कहना था कि ऐसे उपक्रमों से उत्साह निर्माण होता है ।