श्री तुळजाभवानी मंदिर में भ्रष्टाचार प्रकरण
मुंबई – ‘श्री तुळजाभवानी मंदिर में करोडों रुपयों का भ्रष्टाचार करनेवाले नीलामीधारक एवं शासकीय अधिकारियों पर ‘सीआइडी’के ब्योरे के अनुसार शीघ्रता से अपराध प्रविष्ट कर कठोर कार्यवाही करें’, इस मांग के लिए हिन्दू जनजागृति समिति, समविचारी संगठन के साथ श्रद्धालु एवं हिन्दू धर्मप्रेमी की ओर से भांडुप (प.) रेल्वे स्थानक के निकट १ जून को ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन’ किया गया ।
श्री तुळजाभवानी मंदिरातील झालेल्या भ्रष्टाचाराविरोधात हिंदू जनजागृती समितीच्या वतीने जाहीर आंदोलन
? श्री तुळजाभवानी मंदिरातील कोट्यावधी रुपयांचा भ्रष्टाचार उघड !
१ जून I सायं. ५:३० वा
बिकानेर दुकाना समोर, भांडुप रेल्वे स्टेशन, मुंबई
संपर्क क्रमांक : 8080208958 pic.twitter.com/aBf513AvQ5
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) June 1, 2022
इस अवसर पर किए गए हस्ताक्षर अभियान में भी लोगों ने सहभाग लेकर आंदोलन का समर्थन किया । आंदोलन में वारकरी संप्रदाय, बजरंग दल, वज्रदल, सनातन संस्था आदि संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे ।
Why was the CID report on corruption in TuljaBhavani temple not disclosed since five years after it was submitted to the government in 2017?
Strict & immediate action should be taken against all the officials who are guilty in this!! #Tulja_Bhavani_Temple_Scam@AalayamKaappom pic.twitter.com/uPJgyNnq9N
— Hindurashtra (@HJS_Convener) June 2, 2022
‘इस घोटाले के भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही होने तक राज्यभर में आंदोलन किए जाएंगे, साथ ही श्रद्धालु एवं हिन्दुत्वनिष्ठों की इसके विरोध में कानूनन मार्ग से लडाई शुरु रहेगी’, ऐसी चेतावनी इस अवसर पर दी गई ।