Menu Close

गढ एवं दुर्ग की दयनीय अवस्था के साथ ही हिन्दू धर्म पर हो रहे आघात रोकने के लिए हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता – प्रसाद वडके, हिन्दू जनजागृति समिति

आध्यात्मिक धरोहर प्राप्त तुकसई गांव के युवक एवं ग्रामस्थों का हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

सभा में उपस्थित ग्रामस्थ

रायगड – छत्रपति शिवाजी महाराजजी ने मावलों की सहायता से हिंदवी स्वराज्य की स्थापना एवं राज्य की सुरक्षा के लिए गढदुर्ग की निर्मिति की; परेंतु वर्तमान में गढदुर्ग की हुई दयनीय अवस्था हम देख ही रहे हैं । इसे दूर करने और हिन्दू धर्म पर हो रहे आघात रोकने के लिए हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद वडके ने किया । रायगड जिले के तुकसई गांव में हाल ही में संपन्न हुई हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा में वे बोल रहे थे । इस सभा में ह.भ.प. लक्ष्मण एरंम महाराज, उंबरे गांव के ग्रुप ग्रामपंचायत के उपसरपंच श्री. समीर पांगारे के साथ अध्यात्म की धरोहर प्राप्त तुकसई गांव के युवक एवं सैकडों गांववासी उपस्थित थे । इस सभा के प्रसार के लिए गांव के धर्मप्रेमी युवक सर्वश्री सागर पांगारे, ज्ञानेश्वर पांगारे, निवृत्ति पांगारे, हरिचंद्र जंगम सहित गांव के धर्मप्रेमी हिन्दू सम्मिलित हुए थे ।

सभा के प्रारंभ में गांव के धर्मप्रेमी श्री. मारुती पांगारे एवं श्री. लक्ष्मण पांगारे ने दीपप्रज्वलन किया । श्रीकृष्ण के चित्र का पूजन श्री. बबन पांगारे एवं श्री. मधुकर पांगारे ने किया । श्री. जयवंत पांगारे ने छत्रपति शिवाजी महाराजजी की मूर्ति को पुष्पहार अर्पण किया । समिति के श्री. सागर चोपदार बोले, ‘‘तुकसईसमान आध्यात्मिक गांव में हरिनाम सप्ताह के माध्यम से धर्म एवं संस्कृति के संस्कार किए जाते हैं । ऐसा प्रयत्न प्रत्येक गांव में होने पर हिन्दू राष्ट्र आने में देर नहीं लगेगी ।’’

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *