Menu Close

रायपुर (छत्तीसगढ) में ‘हलाल प्रमाणपत्र एक षड्यंत्र’ इस विषय पर परिसंवाद का आयोजन

हलाल के मांस सेवन से हिन्दुओं की धर्मनिष्ठा एवं राष्ट्र्रभक्ति अल्प होगी !- पू. डॉ. युधिष्ठिरलाल महाराज, शदाणी दरबार, रायपुर

परिसंवाद में बोलते हुए दाईं ओर श्री. सुनील घनवट, व्यासपीठ पर पू. डॉ. युधिष्ठिरलाल महाराज (बाएं से तीसरे), सनातन के धर्मप्रचारक पू. अशोक पात्रीकर (बाएं से चौथे) तथा संत एवं मान्यवर

रायपुर (छत्तीसगढ) – हलाल मांस के सेवन से हिन्दुओं की धर्मनिष्ठा एवं राष्ट्रभक्ति अल्प होती जा रही है, यह बहुत ही गंभीर समस्या है । हिन्दू जनजागृति समिति के जनजागृति अभियान से इस विषय की गंभीरता ध्यान में आई । इस विषय की संपूर्ण जानकारी गली-गली के हिन्दुओं तक पहुंचाने की नितांत आवश्यकता है ।

‘शदाणी दरबार’के पू. डॉ. युधिष्ठिरलाल महाराज

‘‘समिति के इस कार्य में सदैव ही पू. शदाणी दरबार का संपूर्ण सहयोग रहेगा’’, ऐसा प्रतिपादन यहां के ‘शदाणी दरबार’के पू. डॉ. युधिष्ठिरलाल महाराजजी ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति, अखिल भारतीय हिन्दू स्वाभिमान सेना एवं शदाणी सेवा मंडल, रायपुर के संयुक्त विद्यमान में ‘हलाल प्रमाणपत्र एक षड्यंत्र’ इस विषय पर यहां के पू. शदाणी दरबार तीर्थ में हाल ही में परिसंवाद का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में सनातन के धर्मप्रचारक पू. अशोक पात्रीकर की भी वंदनीय उपस्थिति थी ।

हिन्दुओं को संख्याबल की अपेक्षा आध्यात्मिक बल बढाना आवश्यक ! – पू. अशोक पात्रीकर, धर्मप्रचारक, सनातन संस्था

हिन्दुओं में धर्माभिमान का लोप होने से हिन्दुओं के सामने धर्मपरिवर्तन, लव जिहाद, हलाल प्रमाणपत्र जैसे अनेक संकट विकराल रूप धारण कर खडे हैं । आज हिन्दू युवतियां ही नहीं, अपितु हिन्दू युवक भी ‘लव जिहाद’की बलि चढ रहे हैं । इन समस्याओं का सामना करने के लिए केवल शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक बल अथवा संख्याबल पर्याप्त नहीं; अपितु साधना कर आध्यात्मिक बल बढाना आवश्यक है । इस बल पर ही आनेवाले काल में आदर्श हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होगी ।


यह भी देखिएहलाल प्रमाणपत्र एक षड्यंत्र !


हलाल प्रमाणपत्र के कारण भविष्य में हिन्दुओं को चरितार्थ चलाना असंभव होगा ! – सुनील घनवट, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगड राज्य संगठक, हिन्दू जनजागृति समिति

हलाल प्रमाणपत्र से हिन्दुओं के सामने एक राष्ट्रव्यापी गंभीर संकट का रूप धारण किया है । इस माध्यम से ८० प्रतिशत हिन्दुओं की भावनाओं से खेला जा रहा हैं । इसके साथ ही इस माध्यम से हिन्दुओं का आर्थिक शोषण भी हो रहा है । इसके विरोध में सर्व हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति को एकत्र आने की आवश्यकता है । अन्यथा आनेवाले काल में हिन्दुओं को चरितार्थ चलाना असंभव होगा ।

संतों के शुभहस्तों सम्मानित होना किसी भी पुरस्कार की तुलना में श्रेष्ठ ! – योगेश मिश्रा, ब्युरो चीफ, ‘सुदर्शन न्यूज’ वृत्तवाहिनी

संतों के शुभहस्तों सम्मानित होना, यह किसी भी पुरस्कार की तुलना में श्रेष्ठ है । इसके लिए मैं स्वयं को भाग्यवान समझता हूं । हम कहीं भी जाएं, तब भी हमें अपने महान हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के विषय में जागृति करनी चाहिए । हमें कोई कट्टर हिन्दू कहे तो भी कोई बात नहीं; परंतु हमें तत्त्वनिष्ठ एवं धर्मनिष्ठ रहकर ही कार्य करते रहना चाहिए ।

हलाल प्रमाणपत्र के कारण देश की अर्थव्यवस्था संकट में आने की संभावना ! – अमित चिमनानी, सनदी लेखापाल एवं संस्थापक, अखिल भारतीय हिन्दू स्वाभिमान सेना

हलाल अर्थव्यवस्था ढाई ‘ट्रिलियन डॉलर’तक पहुंच गई है । उससे उन्होंने जैसा चाहें वैसे बोलनेवाले, दिखानेवाले और जैसा चाहें करनेवाले खरीद लिए हैं । अमेरिका की एक वाहिनी हलाल प्रमाणपत्र को प्रोत्साहित कर रही है । कुल मिलाकर स्थिति को देखते हुए हलाल के कारण देश की अर्थव्यवस्था संकट में पडने की संभावना है ।

हिन्दुओं के मंदिर धर्मशिक्षा के केंद्र बनने चाहिए ! – मदन उपाध्याय, संस्थापक, मिशन सनातन

अपने धर्म के संस्कार, परंपरा एवं ज्ञान लोगों तक पहुंचना चाहिए । उसके लिए अपने मंदिर केवल दर्शनस्थल तक ही सीमित न रख धर्मशिक्षा देनेवाले केंद्र बनाने की आवश्यकता है । इसलिए मंदिरों के विश्वस्त एवं पुजारियों का प्रबोधन कर उनमें जागृति निर्माण करना आवश्यक है ।

इस कार्यक्रम का विश्व हिन्दू परिषद के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख श्री. बी.के. ठाकुर सिंह महाराज, श्री. बी.के. वाधवानी, समाजसेवक श्री. योगेश सैनी, श्री. घनश्याम चौधरी, श्री. सच्चिदानंद उपासने के साथ ही विविध सामाजिक एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के अनेक पदाधिकारी, धर्मप्रेमी एवं मान्यवर उपस्थित थे ।

विशेष

इस प्रसंग में पत्रकारिता के क्षेत्र में धर्मनिष्ठ एवं तत्त्वनिष्ठ रहकर हिन्दू धर्म एवं हिन्दू समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘सुदर्शन न्यूज’ वृत्तवाहिनी के छत्तीसगढ राज्य ‘ब्यूरो चीफ’ श्री. योगेश मिश्र का पू. अशोक पात्रीकरजी के शुभहस्तों एवं हिन्दूसंगठन के लिए विशेष योगदान देने के विषय में सनदी लेखापाल श्री. अमित चिमनानी का पू. डॉ. युधिष्ठिरलाल महाराजजी के शुभहस्तों विशेष सम्मान किया गया ।

क्षणिकाएं

१. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अखिल भारतीय हिन्दू स्वाभिमान सेना के संस्थापक तथा सनदी लेखापाल श्री. अमित चिमनानी का महत्त्वपूर्ण योगदान मिला ।

२. पूरा कार्यक्रम देखकर पू. डॉ. युधिष्ठिरलाल महाराजजी बोले, ‘‘ऐसा आयोजन अगले माह नागपुर में शदाणी दरबार में करेंगे ।’’

३. ‘इस प्रकार के आयोजन दुर्ग में भी करेंगे’, ऐसा विश्व हिन्दू परिषद के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख श्री. बी.के. ठाकुर सिंह महाराज ने कहा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *