चिपळूण – भारतीय संविधान की धारा २९ एवं धारा ३० अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थाओं में उनके धर्म की शिक्षा देने की व्यवस्था है । इसके अनुसार ईसाई बच्चों को बायबल सिखाई जाना, एक बार समझ सकते हैं; परंतु उसी विद्यालय के बहुसंख्य विद्यार्थियों के हिन्दू होते हुए उन्हें भी बायबल सीखने की सक्ती करना, यह धार्मिक बलजोरी न रोकने पर तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ द्वारा दी गई । यह आंदोलन आज यहां के पुराने एस्.टी. स्टैंड, बाजारपेठ में सवेरे ११ से १२.१५, किया गया था । आंदोलन का सूत्रसंचालन समिति के श्री. सचिन सकपाळ ने किया । आंदोलन के उपरांत नायब तसीलदार टी.एस्. शेजाळ को इस विषय में निवेदन दिया गया ।
संविधान के विरोध में कृति को हमारा विरोध होगा ! – शशिकांत मोदी, नगरसेवक, शिवसेना
कॉन्वेंट विद्यालयों में हिन्दू विद्यार्थियों को बायबल सिखाने की सक्ती किए जाने की घटना उजागर हुई है । हिन्दू विद्यार्थियों को बायबल सीखने की सक्ती करना, यह संविधानविरोधी कृति होने के कारण उसका विरोध अवश्य किया जाएगा ।
संविधान के अनुच्छेद २९ एवं ३० में सरकार सुधार करे ! – डॉ. (श्रीमती) साधना जरळी , सनातन संस्था
संविधान के अनुच्छेद २९ एवं ३० का अनुचित उपयोग कर ईसाई शिक्षा संस्थाएं बायबल सिखाने की सक्ती कर रही हों, तो इन दोनों धाराओं में सुधार किया जाए ।
धर्माचरण पर बंधन लानेवाले कॉन्वेंट विद्यालयों की मनमानी पर अंकुश लगाएं !- सुरेश शिंदे, हिन्दू जनजागृति समिति
हिन्दू विद्यार्थियों को तिलक न लगाने देना, हिन्दू विद्यार्थिनियों को कुंकू-बिंदी न लगाने देना, हिन्दुओं के धार्मिक उत्सवों के समय विद्यालयों में परीक्षा रखना, इन जैसे अनुचित प्रकार करनेवाली कॉन्वेंट विद्यालयों की अनुज्ञप्ति (परमिट/लाईसेंस) निरस्त कर सरकार को उनकी मनमानी पर अंकुश लगाना चाहिए ।
आंदोलन में उपस्थित मान्यवर
इस आंदोलन में भूतपूर्व सैनिक संगठन के ऑनररी कैप्टन श्री. अनंत शिंदे, जय हनुमान मित्र मंडल ओझरवाडी के अध्यक्ष श्री. अशोक घेवडेकर, वारकरी संप्रदाय के ह.भ.प. लक्ष्मण चिले, ह.भ.प. दत्तात्रय शितपगुरुजी, भाजप युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री. संतोष मालप, तालुका सरचिटणीस श्री. मंदार कदम, रा.स्व. संघ के श्री. अंकुश जंगम, मुरादपुर के साईनाथ भक्त सेवा मंडल के श्री. महेश गुढेकर, श्री. विष्णु लाणे, पेठमाप के शिवनेरी चौक मित्रमंडल के श्री. राजू विखारे, पेठमाप के श्री. महाकाली देवस्थान के सलाहागार श्री. मोहन तांबट, सनातन संस्था के श्री. महेंद्र चाळके, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष घोरपडे, जगदीश यादव सहित ५५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।