धमकाकर कहते हैं – ‘तुम्हारी जमीन भी हडप लूंगा’
धमकाकर किया जा रहा धर्म परिवर्तन :
थाना चंडौस क्षेत्र के गांव इमलहरा के एक किसान ने गांव के ही अल्पसंख्यक समुदाय से जुडे़ लोगों पर नाबालिग बेटे को धमकाकर धर्म परिवर्तन करने व 27 बीघा जमीन हडप लेने का आरोप लगाया है। किसान ने इस मामले में एसडीएम गभाना व चंडौस पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि एसडीएम व क्षेत्रीय पुलिस ने मामला संज्ञान में न आने और किसी प्रकार की शिकायत न मिलने की बात कही है।
गांव इमलहरा निवासी किसान शेरपाल सिंह का आरोप है कि गांव के ही अल्पसंख्यांक लोग दबंगई करते हैं। कई लोगों को डरा-धमकाकर अब तक धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। दबंग उसके परिवार को भी प्रताड़ित कर रहे हैं। नाबालिग बेटे को डराकर धर्म परिवर्तन करने को दबाव बना रहे हैं। किसान शेरपाल का आरोप है कि उसके बेटे और उसके हिस्से की 27 बीघा जमीन को हड़प लेने की धमकी दे रहे हैं। विरोध पर पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं।
प्रमोद कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक चंडौस :
प्रकरण के बारे में पीड़ित किसान की ओर से अभी तक किसी प्रकार की लिखित व मौखिक शिकायत नहीं मिली है। अपने स्तर से जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई कराएंगे।
भावना विमल, एसडीएम गभाना :
किसान की ओर से अभी तक कोई प्रार्थना पत्र या शिकायत का मामला संज्ञान में नहीं आया है। इसकी क्षेत्रीय पुलिस व राजस्व टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। -भावना विमल, एसडीएम गभाना ।
स्त्रोत : अमर उजाला