वाशिंगटन : भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए वक्तव्य का मामला पूरी दुनिया में फैल चुका है। कई इस्लामिक देशों ने इसकी निंदा की है और भारतीय राजदूतों को तलब किया है। अब इस मामले पर वैश्विक स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा इन द इंडियन सब-कॉन्टीनेंट (एक्यूआईएस) ने भारत को धमकी दी है। एक्यूआईएस ने अपनी धमकी में कहा है कि वह दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मुंबई में हमले करेगा और इसमें वह अपने आत्मघाती हमलावर का उपयोग करेगा।
आतंकवादियों पर नजर रखने वाली संस्था फ्लैशपॉइंट के संस्थापक इवैन कोलमैन ने अपने ट्वीट में कहा कि, अल-कायदा ने भारत को धमकी देते हुए एक विज्ञप्ति जारी की है। कोलमैन ने अपने ट्वीट में अल-कायदा के हवाले से कहा, ‘हम उन लोगों की हत्या करेंगे जिन्होंने हमारे पैगंबर का अपमान किया है। हम अपने और अपने बच्चों के शरीर में विस्फोटक बांधेंगे ताकि उन लोगों को उड़ा सकें जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिम्मत कर रहे हैं। उन्हें माफी या दया नहीं मिलेगी, कोई शांति और सुरक्षा उन्हें नहीं बचा पाएगी।’
Al-Qaida in the Indian Subcontinent (AQIS) has issued a communique threatening the "Hindutva terrorists occupying India" over an Indian TV segment in which a BJP party spokesperson encouraged mocking or insulting aspects of Islam, including the Prophet Mohammed.
— Evan Kohlmann (@IntelTweet) June 7, 2022
‘बदला न ले पाए तो हमारी मांएं हमसे जुदा हो जाएं’
ट्वीट के अनुसार, अल-कायदा ने कहा है, ‘भगवा आतंकवादी अब दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में अपने अंत की प्रतिक्षा करें। वे न तो अपने घरों में और न ही सेना की छावनियों में छिप सकते। यदि हम अपने प्यारे पैगंबर का बदला नहीं ले पाए तो हमारी माताएं हमसे जुदा हो जाएं।’ पाकिस्तानी तालिबान टीटीपी के बाद अल-कायदा भाजपा प्रवक्ता के विवादित बयान पर धमकी जारी करने वाला दूसरा प्रमुख क्षेत्रीय आतंकवादी संगठन है।
AQIS Raises Specter of Death, Destruction in India in Revenge for Insults to Prophet https://t.co/7zqXIluIko pic.twitter.com/DECX77KSbK
— SITE Intel – Jihadist Threat (@siteintel_jt) June 7, 2022
AlQaeda in the Indian Subcontinent in a statement says that they are ready to blow up themselves in Gujrat, UP, Bombay and Delhi while warning the BJP that it’s end is near. pic.twitter.com/nkHLxEzanU
— The Khorasan Diary (@khorasandiary) June 7, 2022
चार्ली हेब्दो के कार्यालय पर अल-कायदा ने किया था हमला
आतंकवादियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने भी इसकी जानकारी दी है। वेबसाइट ने बताया, ‘अल-कायदा ने पैगंबर के अपमान का बदला लेने के लिए भारत में तबाही मचाने की धमकी दी है।’ मोहम्मद साहब के आपत्तिजनक कार्टून को प्रकाशित करने के लिए 7 जनवरी 2015 को अल-कायदा ने पेरिस में चार्ली हेब्दो मैग्जीन के दफ्तर पर आतंकी हमला किया था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी।
यूएन की रिपोर्ट के अनुसार, एक्यूआईएस तालिबान के तहत अफगानिस्तान के निमरूज, हेलमंद और कंधार प्रांतों से काम करता है। खबरों के अनुसार संगठन में बांग्लादेश, भारत, म्यांमार और पाकिस्तान से 150 से 200 के बीच सदस्य हैं।
स्रोत : नवभारत टाइम्स