पारोळा किले के संवर्धन सहित उसकी पवित्रता भंग करनेवालों पर अपराध प्रविष्ट करने का जिलाधिकारी का प्रशासन को निर्देश !
जलगांव जिले में स्थित पेशवेकालीन और ऐतिहासिक पारोळा किले की अत्यंत दुरावस्था हो गई थी । किले की दयनीय अवस्था दूर करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति पिछले 2 वर्षाें से निरंतर स्थानीय प्रशासन और पुरातत्व विभाग से पूछताछ कर रही थी । समिति के इस अभियान को सफलता प्राप्त हो गई है तथा जलगांव के जिलाधिकारी अभिजीत राऊत ने 7 जून 2022 को पारोळा किले के संवर्धन के लिए एक बैठक बुलाई थी । इस बैठक में किले का संवर्धन करने के लिए प्रशासन को प्रारूप बनाने तथा किले में अस्वच्छता एवं अनाचार करनेवालों पर अपराध प्रविष्ट करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं । इस बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति जलगांव के समन्वयक श्री. प्रशांत जुवेकर, समिति की कु. रागेश्री देशपांडे, पुलिस निरीक्षक रामदास वाकोडे, तहसीलदार अनिल गवांदे, नगर परिषद के मुख्याधिकारी जयश्री भगत, किला संवर्धक डॉ. अभय रावते आदि उपस्थित थे ।
District Collector directs the administration to file cases against those violating the sanctity of Parola fort!
After the follow up of @HinduJagrutiOrg District Collector held a meeting for conservation of Parola fort!#Save_Parola_Fort @Ramesh_hjs @Shambhu_HJS @HJS_PJ pic.twitter.com/UWHpYQexOx
— Sunil Ghanwat (@SG_HJS) June 9, 2022
हिन्दू जनजागृति समिति की मांग के अनुसार जिलाधिकारी राऊत ने आगे दी हुई महत्त्वपूर्ण सूचनाएं प्रशासन को दी हैं । इसमें किले की मरम्मत कर दीवार पर उगे हुए पेड हटाना, किले के भीतर तथा परिसर की स्वच्छता करना, अपशिष्ट जल की निकासी के लिए नाले की व्यवस्था करने, किले पर मद्यपान, जुआ आदि अवैध धंधे करनेवालों पर अपराध प्रविष्ट कर कार्यवाही करने, लघुशंका-शौच कर किले के परिसर को अस्वच्छ करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है । समिति की मांगों पर तत्काल ध्यान देकर आगे की कार्यवाही करने के कारण हिन्दू जनजागृति समिति ने जिलाधिकारी का अभिनंदन किया है । पारोळा किले की दुरावस्था ध्यान में आने पर समिति ने राज्य पुरातत्व विभाग से सूचना के अधिकार के अंतर्गत किले की मरम्मत और संवर्धन के लिए किए गए कार्य का विवरण मांगा था । आगे जून 2021 में मुख्यंमत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भेजकर किले के संवर्धन की मांग की थी । शिवसेना के स्थानीय विधायक श्री. चिमणराव पाटील सहित कुछ दिन पूर्व समिति द्वारा जिलाधिकारी से भेंट की गई थी । उसे जिलाधिकारी ने सकारात्मक प्रतिसाद दिया है । अब प्रशासन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तत्परता से कार्यवाही कर पारोळा किले को संजोने और संवर्धन का काम समय पर करे, ऐसा भी समिति ने कहा है ।