Menu Close

उत्तरप्रदेश : सीतापुर के शौचालय में हिंदू देवताओं के चित्रवाली टाइल्स, शिकायत के बाद 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शौचालयों के अंदर शिवलिंग और हिंदू प्रतीकों की तस्वीर वाले टाइल्स लगाने का मामला सामने आया है। यहां बर्रा बेरौरा गांव में 3 साल पहले मुस्लिम महिला प्रधान ने शौचालय तैयार कराए थे। इस गांव में करीब 700 परिवार रहते हैं। 50% आबादी मुस्लिम है। ज्यादातर शौचालय भी मुस्लिम आबादी में उपयोग होते रहे। इसलिए आपत्ति नहीं आई।

लेकिन, हिंदू संगठनों की जानकारी में आने के बाद शौचालय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। अब ये मामला मुख्यमंत्री और डीजीपी ऑफिस तक पहुंचा है। सीतापुर डीएम ने जांच शुरू कराई है। वहीं, पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने की एफआईआर दर्ज की है।  पुलिस ने जिन तीन लोगों को आरोपी बनाया है उनमें महिला ग्राम प्रधान रेशमा, उनका बेटा मोलहे और एक सहयोगी रहमुल्लाह शामिल है ।

शौचालय महिला प्रधान की देखरेख में तैयार हुए

सीतापुर की महमूदाबार तहसील के बर्रा बेरौरा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2018-19 में ये शौचालय बनाए गए थे। उस वक्त महिला प्रधान रेशमा थीं। वो मुस्लिम हैं। आरोप है कि ये शौचालय उनकी देखरेख में तैयार कराए गए। 2 दिन पहले गांव की हिंदू आबादी की जानकारी में ये शौचालय आए। टाइल्स देखे जाने के बाद लोगों नाराजगी जाहिर की।

बजरंग दल की शिकायत पर इन तीनों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है । बताया जा रहा है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2018-19 में शौचालय को बनाया गया था ।  फिलहाल, ऐसे शौचालयों को बंद करवा दिया गया है।

स्त्रोत : भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *