Menu Close

नूपुर शर्मा के खिलाफ विवादित वीडियो पोस्ट करनेवाले यूट्यूबर फैसल वानी को मिली जमानत

श्रीनगर : भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर काटने का चित्रण करने वाला भडकाऊ वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार श्रीनगर के यूट्यूबर फैसल वानी को न्यायालय ने जमानत दे दी है। शनिवार शाम को वानी को जमानत देते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने कहा कि, आरोपी का कोई पुराना अपराध रिकॉर्ड नहीं है। उसके भागने का जोखिम भी नहीं है। ऐसे मामले में जमानत से इनकार करना अन्याय होगा।

आदेश में कहा गया है कि ‘आरोपी पिछले सात दिनों से पुलिस हिरासत में है। विचाराधीन अपराधों को कानून के तहत बहुत गंभीर रूप से दंडित नहीं किया जाता है। इस प्रकार, आरोपी के न्याय के रास्ते से भागने की कोई उचित संभावना नहीं है। किसी भी प्रकार की हिरासत में आरोपी व्यक्ति को और हिरासत में रखने से कोई उपयोगी उद्देश्य पूरा नहीं होगा। ऐसे मामले में जमानत से इनकार करना अन्याय होगा।

स्रोत : इटीवी


११ जून

कश्मीरी यूट्यूबर फैसल वानी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा के खिलाफ पोस्ट किया था विवादित वीडियो

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ विवादित वीडियो पोस्ट करनेवाले कश्मीरी यूट्यूबर फैसल वानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कश्मीरी यूट्यूबर ने डिजिटल रूप से बनाए गए एक ग्राफिक वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किया था। जिसमें उसे निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पुतले का सिर कलम करते हुए दिखाया गया था।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आरोपी फैसल के खिलाफ श्रीनगर के सफा कदल पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।  वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को उसने नया वीडियो जारी कर माफी मांगी है। यूट्यूबर फैसल वानी ने आज अपने चैनल पर पोस्ट किए गए माफी वीडियो में कहा कि कल मैंने नूपुर शर्मा के बारे में एक वीएफएक्स वीडियो बनाया, जो पूरे भारत में वायरल हो गया। मेरे जैसा एक निर्दोष व्यक्ति विवाद में फंस गया।

अपने माफीनामे के वीडियो में वानी ने कहा कि, उसका अन्य धर्मों की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था। यूट्यूबर ने आगे स्पष्ट किया कि उसने नूपुर शर्मा के खिलाफ अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया विवादित वीडियो हटा दिया है। अपने माफीनामे में वानी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप मेरे दूसरे वीडियो की तरह इस वीडियो को भी वायरल कर देंगे। इस तरह सभी को पता चल जाएगा कि मुझे अपने किए के लिए खेद है।

स्त्रोत : झी न्यूज़ 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *