हिन्दू जनजागृति समिति के सोलापुर के जिलाधिकारी को निवेदन
सोलापुर – महाराष्ट्र की कुलस्वामिनी श्री तुळजाभवानीमाता का मंदिर शासकीय नियंत्रण में रहते समय वहां वर्ष वर्ष १९९१ से वर्ष २००९, इस अवधि में सिंहासन दानपेटी की नीलामी में करोडों रुपयों का अपहार हुआ । न्यायालय ने इस प्रकरण में अपराध अन्वेषण विभाग की (सीआइडी की) जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा था । इस ‘सीआइडी’के जांच ब्यौरे की रिपोर्ट के अनुसार दानपेटी की नीलामी में ८ करोड ४५ लाख ९७ सहस्र रुपयों का घोटाला हुआ है, जिसमें दोषियों के रूप में ९ नीलामीदार, ५ तहसीलदार, १ लेखापरीक्षक एवं १ धार्मिक सहव्यवस्थापक पर ठप्पा लगाया गया है । अत:, इस प्रकरण के दोषियों पर तत्काल कार्यवाही हो, ऐसी मांग एक निवेदन द्वारा यहां के जिलाधिकारी कार्यालय में दी गई । यह निवेदन निवासी उपजिलाधिकारी शमा पवार ने स्वीकारा ।
इस अवसर पर धर्मप्रेमी सर्वश्री बालाजी गणपा, सागर चंदन केरी, लालकृष्ण दुमपेट्टी, साईनाथ चव्हाण, प्रथमेश कुंभार, केशव परळकर, आकाश दुद्गुंडी, बसवेश्वरे गुळगी, योगेश वेदपाठक, बालाजी ढोकळे, अशोक पात्रीकर, श्रीनिवास क्यामा, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विक्रम घोडके, श्री. विनोद रसाळ आदि उपस्थित थे ।