हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन’द्वारा मांग !
सातारा – श्री तुलजाभवानी मंदिर के भ्रष्टाचार का सीआइडी का ब्योरा आए ५ वर्ष हो गए, तब भी दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती, इसका अर्थ क्या है ? दोषियों पर शीघ्र से शीघ्र कठोर कार्यवाही होनी चाहिए, ऐसी मांग हिन्दू महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश प्रमुख कार्यवाह अधिवक्ता दत्ता सणस ने की । यहां के राजवाडा परिसर के गोलबाग में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन’का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर वे बोल रहे थे ।
आंदोलन में विश्व हिन्दू परिषद के सातारा शहरमंत्री जितेंद्र वाडेकर, हिन्दू महासभा के सातारा जिला कोषाध्यक्ष उमेश गांधी, भाजप के भूतपूर्व सैनिक सातारा जिलाध्यक्ष कैप्टन विजयकुमार मोरे, हिन्दू जनजागृति समिति के हेमंत सोनवणे, श्रीमती रूपा महाडिक आदि मान्यवर एवं धर्माभिमानी हिन्दू उपस्थित थे । इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने अपना मनोगत व्यक्त किया । आंदोलन का सूत्रसंचालन एवं आभारप्रदर्शन कु. रविना ने किया ।