‘दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का प्रथम दिन !
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सफलता पूर्वक न्यायालयीन संघर्ष करनेवाले सर्वाेच्च न्यायालय के अधिवक्ता हरि शंकर जैन और ‘हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. विष्णु शंकर जैन का गोवा के विविध देवस्थानों द्वारा सार्वजनिक सत्कार किया गया । ‘श्री रामनाथ देवस्थान’, फोंडा में आयोजित दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ में यह सम्मान समारोह भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ । इस अवसर पर गोवा के मंदिर न्यासियों ने जैन पिता-पुत्र को पुष्पहार पहनाकर तथा उन्हें शाल, श्रीफल और देवताओं की प्रतिमा देकर सार्वजनिक सत्कार किया ।
इस अवसर पर ‘श्री मंगेश देवस्थान’ के अध्यक्ष डॉ. अजय कंटक और सचिव श्री. अरुण नाडकर्णी, कोरगाव-पेडणे स्थित श्री कमलेश्वर मंदिर के अध्यक्ष श्री. गुरुनाथ प्रभु और सचिव श्री. कृष्ण गावडे, जांबावली स्थित ‘श्री दामोदर देवस्थान’ के खजानची श्री. जयेश कामत-बांबोळकर, ‘गोमंतक मंदिर महासंघ’ के अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत(भाई) पंडित एवं सचिव श्री. जयेश थळी उपस्थित थे । इस समय गोवा और उत्तर प्रदेश का विशेष संबंध बताते हुए श्री मंगेश देवस्थान के डॉ. अजय कंटक ने कहा, ‘‘काशी स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में पूजा का पहला मान श्री मंगेश देवस्थान के महाजन का है । प्रति वर्ष महाशिवरात्रि के उत्सव पर काशी स्थित विश्वनाथ मंदिर से गोवा के श्री मंगेश देवस्थान में गंगाजल भेजा जाता है, उस जल द्वारा महाशिवरात्रि के पश्चात देवस्थान के गर्भगृह की शुद्धि की जाती है ।’’