Menu Close

प्रयागराज में फिर हुआ दंगा भडकाने का प्रयास, कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर रखा मिला अंडा

प्रयागराज : शनिवार को एक बार फिर दंगा भडकाने का प्रयास किया गया है। शिवलिंग पर अंडा रखने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

सुबह शिवलिंग के ऊपर रखा मिला अंडा

कट्टरपंथी लोगों ने यहां शिवकुटी स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर अंडा रख दिया। यह सूचना मिलते ही वहां भीड जुटना शुरू हो गई। शिवभक्तों में नाराजगी है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि, अंडा रात में रखा गया है। मंदिर में ताला बंद नहीं होता। छह फीट ऊंची जाली है। जाली को फांदकर कोई अंडा रख गया। सुबह पूजा-पाठ के लिए उठा तो शिवलिंग पर अंडा रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स जांच पड़ताल में जुटी है।

अब तक हुई 230 उपद्रवियों की गिरफ्तारी

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि कल जो घटना हुई उसमें कुछ जनपदों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, जिनकी पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ़्तारी बहुत तेजी से की जा रही है। अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।

सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

सरकारी आवास में हुई बैठक में सीएम योगी ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पूरे मामले में अबतक पुलिस ने 230 लोगों की गिरफ्तारी की है। यही नहीं पूरे मामले को लेकर एसीएस (गृह), कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को मामले पर पैनी नजर रखने की निर्देश जारी किए गए हैं। शुक्रवार को हुई इन घटनाओं में पुलिस ने सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, मुरादाबाद से सात, फिरोजाबाद से चार और अंबेडकरनगर से 23 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है।

स्त्रोत : एशिया नेट न्यूज़

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *