‘ऑल इंडिया लीगल एड फोरम’ तथा ‘अखिल भारतीय बार एसोसिएशन’ के महासचिव अधिवक्ता जॉयदीप मुखर्जी की ओर से १४ जून को हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक पू. नीलेश सिंगबाळजी, पूर्वाेत्तर भारत समन्वयक श्री. शंभू गवारे, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक श्री. सुनील घनवट, सनातन संस्था की प्रवक्ता कु. कृतिका खत्री और हिन्दू विधिज्ञ परिषद के संगठक अधिवक्ता नीलेश सांगोलकर इन सभी को सम्मानित किया गया ।
विशेषतापूर्ण
१. पू. (अधिवक्ता) हरि शंकर जैनजी का परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के प्रति भाव !
१४ जून को सर्वाेच्च न्यायालय के अधिवक्ता पू. (अधिवक्ता) हरि शंकर जैनजी ने अपने भाषण का आरंभ करने से पूर्व परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को वंदन कर ‘हम सभी परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेकी प्रेरणा से एकत्रित हुए हैं । विश्व के इतिहास और भूगोल को बदलनेवाले परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी को प्रणाम’, ऐसा बोलकर भावपूर्ण प्रणाम किया ।
२. मध्यप्रदेश के ‘अयोध्या फाऊंडेशन’की अध्यक्षा मीनाक्षी शरण ने श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ इन देवताओं के चरणों पर समर्पित किए गए चैतन्यमय पुष्प प्रसादरूप में अधिवेशन के आयोजकों को सौंपे ।
३. अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित उद्यमी तथा ‘सेंटोलॉजी’ इस यू ट्यूब चैनल के श्री. आदित्य सत्संगी ८ दिनों के लिए भारत आए हुए हैं । वे जिज्ञासावश समय निकालकर अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में उपस्थित रहे ।