साउथ सिनेमा की अभिनेत्री साई पल्लवी ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में हिंसा और धर्म के मुद्दे पर बॉलीवुड की चर्चित फिल्म कश्मीर फाइल्स का उल्लेख करते हुए कहा – ‘इस फिल्म में दिखाया गया है कि, किस तरह से उस समय कश्मीरी पंडितों की हत्या की गई। लेकिन इसके आगे उन्होंने कहा कि, यदि हिंसा को आप धर्म से जोडकर देखें तो कुछ दिनों पहले गायों से भरा एक ट्रक ले जा रहे मुस्लिम व्यक्ति को भी पीट कर उसे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया। इन दोनों घटनाओं में फर्क क्या है ?
Dear @Sai_Pallavi92
There is a huge difference in a random Muslim being beaten & an entire community being uprooted.
Please don't trivialise my pain.
Come & see any of our broken homes & hearts. We are witnesses to Genocide but await justice.
Not Everything is Propaganda. pic.twitter.com/YhN9r2QTKM
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) June 14, 2022
#SaiPallavi thinks muslims treat Kashmiri Land as their mother so they went after #KashmiriPandits.
Who will tell her the exact reason why #KashmiriPandits were ki11€d? pic.twitter.com/NkJsyvj9Jb
— Qazi Mohammad Incognito (@Incognito_qfs) June 14, 2022
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में साई से पूछा गया कि फिल्म में वो एक नक्सली को प्यार करती हैं, क्या रियल लाइफ में कभी इस विचारधारा से उनका जुड़ाव रहा है। तो उन्होंने जवाब दिया कि – मैं किसी के पक्ष में नहीं हैं। मगर इसके बाद उन्होंने कश्मीर फाइल्स के बहाने धर्म और हिंसा पर बात की और कहा कि समाज में जो भी वर्ग दबा-कुचला है, उसकी रक्षा होनी चाहिए, बिना किसी भेदभाव के। चाहे वह लेफ्ट-विंग का हो या राइट-विंग का।
स्रोत : जागरण