Menu Close

मालदीव : योग दिवस पर इस्लामी कट्टरपंथियों का उपद्रव, स्टेडियम में ‘अल्ला-हू-अकबर’ चिल्लाते हुए उखाडे झंडे

साउथ एशिया के देश मालदीव्स में योग दिवस पर उपद्रव का मामला सामने आया है। 21 जून को 8वें इंटरनेशनल योग दिवस पर दुनियाभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। लेकिन साउथ एशिया के देश मालदीव्स(Maldives) में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उपद्रव कर दिया। हालात ये हुए कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। लाठियां भाजनी पड़ीं। इस हंगामे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

अल्लाहू अकबर के नारे लगाते हुए स्टेडियम में घुसे उपद्रवी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मालदीव्स की राजधानी माले स्थित गलोल्हू नेशनल फुटबॉल स्टेडियम में योग सत्र का आयोजन किया गया था। इसे इंडियन कल्चर सेंटर द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एंड स्पोर्ट्स कम्युनिटी एम्पावरमेंट के सहयोग से आयोजित किया गया था। मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, उपद्रवियों ने वहां धावा बोल दिया। उपद्रवियों को देखकर वहां योग करने पहुंचे लोग डरकर भागने लगे। इस्लामिक कट्टरपंथी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां की सरकार द्वारा इस कार्यक्रम की मेजबानी करने से आक्रोशित थे। उन्होंने पहले भी धमकी दी थी। पहले इस आयोजन के लिए रासफन्नू कृत्रिक समुद्र तट की जगह मांगी गई थी, हालांकि माले नगर परिषद ने आयोजन स्थल बदलकर स्टेडियम कर दिया था। उपद्रवी हाथ में झंडे लेकर ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाते हुए स्टेडियम में घुसे और योग कर रहे लोगों को धमकाने लगे। इससे वहां भगदड़ मच गई। बाद में उपद्रवियों पर पुलिस ने बल प्रयोग भी किया।

मंत्री भी मौजूद थे तब

बताया जाता है कि जब यह कार्यक्रम चल रहा था, तब वहां युवा मंत्री अहमद महलूफ अपनी स्पीच दे रहे थे। भारतीय उच्चायुक्त के अलावा युवा मामलों के मंत्रालय और भारतीय उच्चायोग के कई अधिकारी भी मौजूद थे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मान्यता दी और घोषणा की कि हर साल 21 जून को मनाया जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि मालदीव उन 177 देशों में शामिल था, जिन्होंने इस दिन को मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को सह-प्रायोजित करने के पक्ष में मतदान किया था।

स्रोत : एशियन नेट

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *