कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले के पुत्तूर में अज्ञातों ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस आईटी प्रकोष्ठ की सचिव वी शैलजा अमरनाथ के घर पर हमला कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, हिंदू संगठनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शैलजा के खिलाफ धर्मों के बीच वैमनस्य पैदा करने और शांति भंग करने के इरादे से टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, शैलजा ने प्रीथु शेट्टी उर्फ महालक्ष्मी, अनिल पुनीत और अन्य के साथ हिंदू देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता वी शैलजा के घर पर अज्ञात लोगों ने किया हमला #hindinewshttps://t.co/9AwFgFfFtt
— BHARAT TV LIVE (@Bharat_TV_Live) June 19, 2022
पुलिस के अनुसार , शनिवार को शैलजा के घर के खिड़कियों के शीशे तोड दिए और दीवारों पर काली स्याही छिड़क दी। शैलजा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस शैलजा के घर पहुंची और निरीक्षण किया। हमले की जांच अब भी जारी है।
इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल जैसे संगठनों ने 16 जून को आयोजित एक कार्यक्रम में क्लब हाउस के मंच से भगवान राम, हनुमान और देवी सीता के बारे में शैलजा की कथित अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत
Hindu Janajagruti Samiti submits memorandum to the ACP & Assistant commissioner Puttur, demanding legal action against Shylaja Amarnath, Secretary, Congress IT Cell, for hurting religious sentiments of Hindus
To protect Dharma & the Nation join us: https://t.co/e2C6cajLgz pic.twitter.com/P3eHKexqXn
— HJS Karnataka (@HJSKarnataka) June 21, 2022
स्त्रोत : लाईव हिंदुस्तान