ढाका: रोहिंग्या मुस्लिमों को शरण देने वाला बांग्लादेश अब खुद उनसे परेशान होने लगा है। रोहिंग्या मुस्लिमों के कारण बांग्लादेश में समस्या देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना भी इस बात को स्वीकार कर रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि रोहिंग्या बांग्लादेश में सामाजिक समस्याओं को पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कई ड्रग तस्करी और महिलाओं की तस्करी में भी शामिल हैं।
Why our Govts still in slumber ? "Bangladesh में हुआ खतरनाक खुलासा, बड़ी मुश्किल में फंसने वाला है भारत | Sheikh Hasina Rohingya Muslim" on YouTube https://t.co/mJe9Yt8DLD
— shobha chandla (@shobhachandla) June 21, 2022
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को बांग्लादेश में कनाडा की नवनियुक्त उच्चायुक्त लिली निकोल्स से मुलाकात के दौरान ये बातें कहीं। दोनों की मीटिंग को लेकर प्रधानमंत्री के मीडिया सचिव एहसानुल करीम ने जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने उच्चायुक्त से कहा कि 11 लाख से ज्यादा रोहिंग्या लंबे समय से समस्या पैदा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पूछा कि बांग्लादेश इतनी बड़ा बोझ कैसे झेल सकता है।
स्रोत : नवभारत टाइम्स