Menu Close

इंदौर में लव जिहाद : तीन वर्ष तक पत्नी से छिपाया धर्म, महेश बनकर बशील मंसूरी ने की हिन्दू युवती से शादी

मध्यप्रदेश : लव जिहाद के कानून बनने के बाद से ही लगातार धर्म छुपाकर शादी करने के मामले में पीड़िताओं द्वारा सामने आकर शिकायते दर्ज कराई जा रही है। इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है। एमआईजी थाने में बलात्कार पीड़िता से आरोपी के दोस्त द्वारा धर्म छुपाकर शादी करने की शिकायत दर्ज कराई है।

एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा के अनुसार पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराई है कि, वह आरोपी से 2018 में मिली थी, जिसके बाद दोनों में प्रेम हुआ और आरोपी द्वारा शादी कर ली गई। पीडिता को लंबे समय बाद 2021 में पता चला कि, जिस महेश के साथ उसने शादी की है वह हिन्दू धर्म से न होते हुए वह बशील मंसूरी मुस्लिम धर्म से है। इस बात को लेकर उनमें अनबन होना शुरू हो गई। शादी बाद वह गर्भवती भी हुई लेकिन आरोपी द्वारा गर्भपात करा दिया गया। इसकी शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 313, एससीएसटी धर्म स्वंत्रताअधिनियम के तहत 3/5 धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बताया जा रहा है कि पीड़िता ने दो साल पहले बलात्कार का मामला पलासिया थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद मुख्य आरोपी के दोस्त से शादी कर ली थी। अपने दोस्त पर लगाए गए बलात्कार का केस वापस लेने के लिए आरोपी द्वारा पत्नी को राजी किया जिसपर वह न्यायालय द्वारा बरी भी हो गया था। फिलहाल एमआइजी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी बशिल मंसूरी की तलाश में जुट गई है।

स्त्रोत : एबीपी न्यूज़

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *