Menu Close

बिहार : अररिया के लक्ष्मी-नारायण मंदिर में अज्ञातों ने की तोडफोड, भगवा ध्वज निकालकर लगाया इस्लामी झंडा

अज्ञात पर केस दर्ज

बिहार : अररिया के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के राजपूत टोल स्थित लक्ष्मी-नारायण मंदिर में मंगलवार की देर रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में स्थापित प्रतिमा के साथ तोडफोड व ध्वज के साथ छेडछाड करते हुए भगवा ध्वज हटाकर इस्लामिक झंडे को रख दिया गया। जिस कारण बुधवार की सुबह से ग्रामीणों में काफी तनाव उत्पन्न है।

रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने घटना व लोगों के बीच पनपे आक्रोश की सूचना प्रशासन को दी जिसके बाद वरीय पदाधिकारी में एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ गोपीनाथ मंडल व नगर थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने मामले की जानकारी ली और मुखिया, पूर्व मुखिया, सरपंच सहित ग्रामीणों के साथ बैठक की व मामला को शांत कराया।

असमाजिक तत्वों ने रात में की तोड़फोड़ और मंदिर में इस्लामिक झंडा लगाया

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह व ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह जब आम दिनों की तरह ही ग्रामीण जगकर मंदिर की ओर आये तो देखा कि लक्ष्मी-नारायण मंदिर में स्थापित विष्णु भगवान व साथ में उनके माथे पर स्थापित शेषनाग की प्रतिमा के पांच मुख में से मुख्य मुख को किसी असमाजिक तत्व द्वारा तोड़ दिया गया है। साथ ही मंदिर परिसर में हनुमान भगवान के समक्ष स्थापित ध्वज को तोड़ते हुए उसमें लगे ध्वज पताका को फाड़ दिया गया।

असमाजिक तत्वों ने विष्णु-शेषनाग भगवान की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ कर उस जगह पर इस्लामिक झंडा लगा दिया। इसके बाद सूचना पर पहुंचे एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास की जगह पर जांच के लिए पहुंचे। इसी जांच के दौरान रामपुर कोदरकट्टी के पंचायत भवन के समीप हटिया स्थित मदरसा में पहुंच कर मौलवी से भेंट किया। वैसे ही असमाजिक तत्व के द्वारा गायब झंडे को मंदिर परिसर में रखा गया है।

सांसद भी पहुंचे

वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन कर ऐसे असमाजिक तत्व को हिरासत में लिया जाएगा। वहीं करीब चार बजे सांसद प्रदीप कुमार सिंह व एसडीपीओ पुष्कर कुमार फिर से पंचायत पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जिसमें स्थिति सामान्य दिखी। मौके पर बैठक में दर्जनों ग्रामीण, नगर थाना से एसआइ महेश पूर्वे सहित पुलिस सदल-बल मौजूद थे।

स्त्रोत : प्रभात खबर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *