अमेरिका में मुस्लिम संगठनों ने अमेरिकी हिंदुओं और उनके कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया है। मुस्लिम संगठनों ने अमेरिका में हिंदुओं और उनके कारोबार को बंद करने के लिए एक मार्च निकाला। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। @virendranishad6 नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए हुए लिखा कि यह प्रोटेस्ट शिकागो यूएसए में हो रहा है, मुजफ्फराबाद में नहीं।
यूजर ने लिखा कि, यही सही समय है स्थिति को समझने और जागने का। यूजर ने वीडियो के साथ लिखा जागो मेरे भारत के और विश्व के सनातनी हिंदू। इस वीडियो पर काफी कमेंट आ रहे हैं। लोग लिक रहे हैं कि यह लोग चाहे कहीं भी रहें, चाहे जितने मर्जी शिक्षित हो जाएं लेकिन कभी सुधरेंगे नहीं, इनकी सोच हिंदुओं के प्रति ऐसी ही रहेगी।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि जागो हिंदुओं जागों, यही समय है जागने का। अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, दुबई, सीरिया किसी भी इस्लामिक देश में हिंदू को कितने अधिकार और आज़ादी है बोलने की।
अमेरिका के मुसलमानों द्वारा अमेरिका में ही अमेरिकी हिंदुओं और उनके कारोबार के खिलाफ खुला अभियान
यह शिकागो यूएसए में हो रहा है मुजफ्फराबाद में नहीं यह उच्च समय है वास्तव में वास्तव में उच्च समय हर कोई जागता है_ इसलिए जागो मेरे भारत के और विश्व के सनातनी हिंदू pic.twitter.com/G0CDSGb9lP— virendra Kumar Nishad (@virendranishad6) June 25, 2022
एक अन्य ने लिखा कि भले ही हिंदू मुसलमानों के प्रति अपनी सोच बदल लें लेकिन मुस्लिमों की मानसिकता कभी नहीं बदलेगी। बता दें कि हाल ही में भाजपा नेता नुपूर शर्मा की पैंगबर पर की गई टिप्पणी को लेकर कई इस्लामिक देशों ने आपत्ति जताई थी और भारत सरकार को इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा था।
स्त्रोत : पंजाब केसरी