Menu Close

मुसलमानों ने महाविद्यालय के हिन्दू प्राचार्य के गले में चप्पलों की माला पहनाई !

बांग्लादेश में हिन्दू विद्यार्थी को मुसलमानों के बंधन से मुक्त करने का परिणाम

मिर्जापुर (बांग्लादेश) – १७ जून को यहां के मिर्जापुर युनाइटेड कॉलेज के हिन्दू प्राचार्य स्वप्न कुमार बिस्वास को मुसलमानों द्वारा चप्पलों की माला पहनाकर अपमानित करने की जानकारी सामने आई है । इस घटना के उपरांत हिन्दुओं ने सडक पर उतरकर विरोध किया । इस प्राचार्य ने कुछ दिन पूर्व ही हिन्दू विद्यार्थी को मुसलमानों के बंधन से मुक्त करवाया था । मन में इसका रोष रखकर प्राचार्य को चप्पलों की माला पहनाई गई । इस विद्यार्थी ने सामाजिक माध्यमों से नूपुर शर्मा के छायाचित्र प्रसारित किए थे ।

मुसलमानों का आरोप है कि नूपुर शर्मा के छायाचित्र प्रसारित करने वाले हिन्दू विद्यार्थी की शिकायत करने के लिए प्राचार्य बिस्वास के पास जाने पर उन्होंने पुलिस को बुलाया । इस कारण हमें क्रोध आया और हमने उन्हें चप्पलों की माला पहनाई ।

स्त्रोत : सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *