Menu Close

उत्तर प्रदेश : जावेद, इबरार और महमूद ने दलित लडकी से किया गैंगरेप, धर्मांतरण का दबाव बनाकर किया निकाह

उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस ने एक दलित लडकी को अगवा कर मुंबई ले जाने और वहां उसका धर्म परिवर्तन कराने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि, किडनैप करने वाले धर्मांध लडके ने धर्म परिवर्तन कराने के बाद लडकी से निकाह किया। फिर मुंबई में अलग-अलग स्‍थानों पर ले जाकर अपने साथियों से उसका बलात्कार कराया। कुछ दिनों बाद उसे गोंडा स्‍टेशन पर लाकर छोड गया। पीड़ित परिवार ने न्‍याय की गुहार लगाई तो एसपी ने परसपुर पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने सामूहिक दुष्‍कर्म, दलित उत्‍पीडन समेत अन्‍य धाराओं में 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पीड़िता का कहना है कि, उसके गांव का ही रहने वाला जावेद जो मुंबई में नौकरी करता है, उससे अक्‍सर बातें करता था। वह लड़की को मुंबई बुलाता था लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया। लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि, 14 जून को जावेद ने उसकी बेटी को कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया और जब उसे होश आया तो वह मुम्बई में किसी कमरे में थी। आरोपी के मुम्बई में रह रहे कई जान पहचान वालों ने भी बारी-बारी से उसका रेप किया। मामला बिगड़ता देख 21 जून को आरोपी बेटी को करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर छोडकर चले गए। यही नहीं जाते-जाते जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी भी दी। उसी दिन उसने बेटी के साथ हुई घटना की सूचना गांव चौकी पर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसके बाद पिता ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने जावेद, इबरार और महमूद के विरुद्ध मारपीट, गैंगरेप सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

स्रोत : हिन्दुस्थान

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *