सर्वोच्च न्यायालय की फटकार के बाद इस्लामोफोबिक बयानबाज़ी के लिए नीदरलैंड के नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने प्रोफेट मोहम्मद टिप्पणी करने वाली भाजप की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि, नूपुर शर्मा को क्षमा नहीं मांगनी चाहिए और उदयपुर की घटना के लिए वो ज़िम्मेदार नहीं हैं। प्रेषित पर अपमानजनक बयान के बाद वैश्विक स्तर पर आलोचनाओं के बीच वाइल्डर्स ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था।
बता दें कि, शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने नूपुर को फटकार लगाई थी और कहा था कि, ‘उदयपुर की घटना सहित देश में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए अकेले वो ही ज़िम्मेदार है।’ इसपर डच सांसद ने कहा कि, नूपुर शर्मा नहीं बल्कि उदयपुर की घटना के लिए “कट्टरपंथी जिहादी” जिम्मेदार है।
I thought India had no sharia courts.
She should never apologize for speaking the truth about #Muhammad. She is not responsible for Udaipur. Radical intolerant jihadi Muslims are responsible and nobody else.
NupurSharma is a hero. #NupurSharma #IsupportNupurSharma
— Geert Wilders (@geertwilderspvv) July 1, 2022
उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘मुझे लगता है कि भारत में कोई शरिया न्यायालय नहीं था। उन्हें मोहम्मद के बारे में सच बोलने पर क्षमा नहीं मांगनी चाहिए। वो उदयपुर के लिए ज़िम्मेदार नहीं है। कट्टरपंथी जिहादी मुसलमान ज़िम्मेदार है और कोई नहीं।’ इसके साथ ही उन्होंने #ISupportNupurSharma हैशटैग के साथ उन्हें ‘हीरो’ बताया।
शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए देश के सामने टीवी पर आकर क्षमा मांगने को कहा, जहां उन्होंने प्रेषित मोहम्मद के बारे में बयानबाजी की थी। इसके बाद कई मुस्लिम देशों ने कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर भारत सरकार की आलोचना भी की थी।
स्रोत : टीवी 9