Update
डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर जिस तरह से सोशल मीडिया पर बहिष्कार किया जा रहा है उसे देखते हुए ट्विटर ने काली फिल्म की निर्देशिका लीना मणिमेकलई के उस पोस्ट को हटा दिया है, जिसमें उन्होंने काली माता को सिगरेट पीते दिखाया गया था ।
उप्र, दिल्ली और मुंबई में हो चुकी है एफआईआर
एएनआई के अनुसार उप्र, दिल्ली और मुंबई पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक चित्रण के लिए फिल्म ‘काली’ की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
हिंदू संगठन और सोशल मीडिया पर लगातार लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। हिंदुओं ने लीना मणिमेकलाई पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
मां काली पोस्टर विवाद : हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए कनाडा के आगा खान म्यूजियम ने मांगी क्षमा
हिन्दुओं के संगठित विरोध की सफलता
निर्देशक लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर मों मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाने का भारत भर से जबरदस्त विरोध हो रहा था तथा इसपर प्रतिबंध करने की मांग भी हो रही थी। अभी तक इस मामले में लीना की ओर से तो कोई क्षमा नहीं आई है, लेकिन कनाडा के जिस आगा खा म्यूजियम में इसे दिखाया गया था, उसने हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने पर खेद प्रकट किया है ।
⚡️The screening of #Kaali has been cancelled.
Canada-based Aga Khan Museum, apologises for hurting the Hindu sentiment.
Big thank you to every Hindu who raised his/her voice ?? pic.twitter.com/SMm0Uz7dHr
— Kreately.in (@KreatelyMedia) July 6, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि, टोरंटो के आगा खान म्यूजियम में काली डॉक्यूमेंट्री से जुडी सामाग्री दिखाई गई थी । इसके बाद ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने अधिकारियों से ऐसे सभी पोस्टर-वीडियो को हटाने की मांग की थी जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हों।
आगा खान म्यूजियम ने क्षमा मांगते हुए अपने बयान में कहा, ‘म्यूजियम इस बात पर क्षमा मांगता है कि, यहां प्रदर्शित 18 शॉर्ट वीडियोज में से एक ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।’
5 जुलाई
मां काली के विवादित पोस्टर पर भारतीय उच्चायोग ने जताई आपत्ति, कनाडा से पोस्टर हटाने को कहा
फिल्म ‘काली’ के पोस्टर में मां काली का अनादरात्मक चित्र के संदर्भ में कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग ने दखल ली है। उच्चायोग की ओर से जारी बयान में कनाडा के अधिकारियों एवं समारोह के आयोजकों से ‘इस तरह के सभी उकसावे वाली सामग्रियों को हटाने’ का अनुरोध किया गया है। फिल्मकार लीना मणीमेकलाई की फिल्म के इस पोस्टर का भारत में भारी विरोध हो रहा है। फिल्म के पोस्टर में मां काली की वेशभूषा में एक महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर को हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया जा रहा है। कई लोगों ने लीना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
उच्चायोग ने जारी किया बयान
Please see a Press Released issued by @HCI_Ottawa @MEAIndia @IndianDiplomacy @PIB_India @DDNewslive @IndiainToronto @cgivancouver pic.twitter.com/DGjQynxYJS
— India in Canada (@HCI_Ottawa) July 4, 2022
ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि, कनाडा में हिंदू समुदाय के नेताओं से हमें शिकायतें मिली हैं। फिल्म के एक पोस्टर में हिंदू देवी-देवताओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने की हमें शिकायतें मिली हैं। इस फिल्म को टोरंटो स्थित आगा खान संग्रहालय में ‘अंडर द टेंट’ प्रोजेक्टे के तहत दिखाया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि, टोरंटो स्थित हमारे महावाणिज्य दूतावास ने समारोह के आयोजकों तक अपनी इन चिंताओं एवं शिकायतों को पहुंचा चुका है। हमें यह भी बताया गया है कि इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कनाडा में कई हिंदू समूहों ने अधिकारियों से संपर्क किया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘ कनाडा के अधिकारियों एवं समारोह के आयोजकों से हमारी अपील है कि वे इस तरह के उकसावे वाली सभी सामग्री को हटाएं।’
स्रोत : टाइम्स नाऊ
मां काली के अनादर के विषय में लीना मणिमेकलई पर उत्तरप्रदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस
डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर को लेकर अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक केस दायर किया है। दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि, Intelligence Fusion & Strategic Operations (IFSO) इकाई ने ‘काली’ फिल्म से संबंधित एक अनादरात्मक पोस्टर के संबंध में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 153A और 295A के तहत केस दर्ज किया गया है।
Delhi Police IFSO unit files an FIR under IPC sec 153A and 295A regarding a controversial poster pertaining to the film Kaali: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 5, 2022
UP police register FIR on charges of criminal conspiracy, offense in place of worship, deliberately hurting religious sentiments, intention to provoke breach of peace against filmmaker Leena Manimekalai for her movie 'Kaali' about disrespectful depiction of Hindu Gods pic.twitter.com/YV97J23fcG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 5, 2022
दरअसल फिल्म के एक पोस्टर में हिंदुओं की देवी मां ‘काली’ को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। जिसके बाद से विरोध शुरू हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी इस पोस्टर को लेकर एक एफआईआर दर्ज किया है। यहां पुलिस ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पूजा-स्थल पर अपराध तथा जानबूझ कर धार्मिक भावनाएं भडकाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
बता दें कि, इस पोस्टर को कनाडा के आगा खान म्यूजियम में होने वाले फिल्म फेस्टिवल Rhythms of Canada में रिलीज किया गया था।
3 जुलाई
कनाडा में अब हिंदुओं की आस्था से खिलवाड, फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगारेट पिते दिखाया
मूल रूप की भारतीय फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई की एक डॉक्यूमेंट्री का विवादात्मक पोस्टर ट्विटर पर सामने आया है। निदेशक, कवि एवं अभिनेत्री लीना मणिमेकलई ने इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया है। इससे लाखों कनाडाई हिन्दू तथा करोडों भारतीय हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ट्विटर पर हिन्दुओं ने इस पोस्टर का विरोध किया।
We strongly condemn this portrayal of the Goddess Maa Kali. @MEAIndia should look into this issue and assure Hindus that stringent action will be initiated against @LeenaManimekali https://t.co/iYQLIDl4a6
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) July 3, 2022
.@CanadainIndia should apologise for funding such deeply anti-Hindu documentary that blasphemes a revered Goddess of millions of Canadian Hindus and billion Hindus worldwide ! https://t.co/iYQLIDl4a6
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) July 3, 2022
फिल्ममेकर लीना ने 2 जून 2022 को ट्विटर पर अपनी डॉक्यूमेंट्री काली का पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर के साथ उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, वह काफी उत्साहित हैं क्योंकि उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ का कनाडा फिल्म फेस्टिव (Rhythms of Canada) में लॉन्च हुआ।
मां काली की वेशभूषा में दिखाए कलाकार के एक हाथ में त्रिशूल, तो एक हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा दिखाया गया है ।
इस डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को देख एक यूजर ने लिखा, हर दिन हिंदू धर्म की भावनाओं को आहात किया जाता है। ये हमारे सब्र का इम्तिहान लेते हैं। कई यूजर्स ने अमित शाह और प्रधानमंत्री को टैग करते हुए इस पोस्टर व फिल्म पर कार्रवाई की मांग भी की।
This is blasphemy and hurts Hindu religious sentiment.
.@AgaKhanMuseum needs to take this down immediately. @MEAIndia @DrSJaishankar @KirenRijiju
— SanksP ????????? (@SanksP) July 3, 2022
… dare you do it with any other religion. Just try. And shame on the place which is supporting such depiction of Hindu goddess. @HCI_Ottawa you all can at least put a protest if you think this is fine than it’s a irony @reachind_USACAN
— Rajiv Mishra (@rajivmishra) July 3, 2022
It's insulting my faith.
Please maintain law and order and take appropriate action.
Section 295A of India penal code.Ban this handle in India otherwise it will create unrest in India.
cc : @DelhiPolice @Uppolice @KirenRijiju @NIA_India @ianuragthakur @CPDelhi @AmitShah
— Chandrakant Sharma ??चंद्रकांत शर्मा (@chandrakant6785) July 3, 2022