Menu Close

मेरठ : एलएलबी छात्र यश की 3 जिहादी मित्रों ने हत्या कर नाले में फेंका शव

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में जागृति विहार से लापता एलएलबी के छात्र यश रस्तोगी का शव शनिवार देर रात सद्दीक नगर के नाले से पुलिस ने बरामद कर लिया। लेनदेन के विवाद में यश रस्तोगी की हत्या की गई और शव बोरे में बांधकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं समलैंगिकता और कुकर्म के बाद हत्या के बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है। साथ ही अश्लील वीडियो एक एंगल भी सामने आ रहा है। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

जागृति विहार सेक्टर 6 में अनिल रस्तोगी का परिवार रहता है। अनिल के परिवार में दो बेटियों के अलावा इकलौता बेटा यश चौहान था। 26 जून की शाम यश घर से स्कूटी से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने मेडिकल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और अगले दिन अपहरण की धाराओं में दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पडताल के बाद यश का स्थान फतेहउल्लापुर रोड स्थित एक कारखाने में मिला। यह कारखाना शावेज नामक युवक का था।

सख्ती से पूछताछ पर हुआ हत्या का खुलासा

पुलिस ने शावेज से सख्ती से पूछताछ की। तब उसने बताया कि, सलमान और अलीशान के साथ मिलकर हत्या की थी। पूछताछ के आधार पर बताया कि जिन युवकों ने यश की ने हत्या है, उन्हें शक था कि यश ने उनकी अश्लील वीडियो बना ली थी। इसको लेकर विवाद के दौरान 26 जून को उसकी हत्या कर शव बोरे में डालकर नाले में फेंक दिया था।

इससे पहले भी हुई हत्याएं

पिछले 2 महीने में एलएलबी के तीन छात्रों की हत्याएं हो चुकी है। इससे पहले 21 मई को एलएलबी के छात्र प्रियांक चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं 16 जून को गंगानगर के रहने वाले सचिन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *