उत्तर प्रदेश के संभल में एक धर्मांध मांस विक्रेता को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तालिब हुसैन नाम का व्यक्ति हिंदू देवी-देवताओं को चित्रवाले कागज (पेपर) पर चिकन बेचता था और जब पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस की टीम पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। रविवार को पास के ही कुछ लोगों ने उसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस होटल पर पहुंची थी।पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
यूपी के संभल में एक नॉनवेज होटल में हिंदू देवियों के छपे पेपर पर चिकन रखकर बेचा जा रहा था। हिंदू युवक होटल में चिकन खाने पहुंचा। वहां उसने देवी-देवताओं की तस्वीर वाले अखबार पर चिकन रखा हुआ देखा। युवक के विरोध करने पर होटल संचालक ने कहा- "तू अपना काम कर" और डांटकर भगा दिया। pic.twitter.com/EmlLaekdd6
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 5, 2022
तालिब हुसैन पर आईपीसी की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने का उद्देश्य) 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सम्भल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) July 4, 2022
विशाल कौशिक नाम के व्यक्ति ने ट्वीट कर बताया है कि, तालिब हुसैन के दुकान से भारी मात्रा में हिन्दू देवी देवताओं वाले कागज के टुकड़े भी बरामद किये गए हैं। विशाल कौशिक ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तरप्रदेश के संभल में देवी देवताओं के फोटो वाले समाचारपत्रों में नॉनवेज पैक कर बेचने वाले तालिब नाम के एक शख़्स को पुलिस ने किया गिरफ़्तार। यहां महक रेस्टोरेंट नामक होटल काउंटर से भारी तादात में देवी देवताओं के फोटो वाले समाचारपत्र भी मिले हैं।”
वहीं सोशल मीडिया पर भी घटना को लेकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है और लोग इसे शर्मनाक घटना बता रहे हैं। सिद्धार्थ नाम के शख्स ने ट्वीट कर पूछा, “ये वाकई में शर्मनाक है। हम इतने असंवेदनशील क्यों हो गए हैं? हम एक दूसरे के धर्म, विश्वास, रीति-रिवाजों का सम्मान क्यों नहीं कर सकते? हम तनाव पैदा करने पर आमादा क्यों हैं?”
स्रोत : जी न्यूज