Menu Close

लीना मणिमेकलाई के खिलाफ जारी होगा लुकआउट परिपत्र, मध्य प्रदेश सरकार गृह मंत्रालय को लिखेगी चिट्ठी

डॉक्यमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर विवाद के बाद अब फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने एक और अनादरात्मक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने भगवान शिव-पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया है। इसे मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विकृत मानसिकता करार देते हुए ट्विटर को पत्र लिखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि, मणिमेकलाई जैसी विकृत मानसिकता वाले लोगों की ऐसी पोस्ट को रोकने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि, लीना मणिमेकलाई अब जो भी कर रही है, वह जान-बूझकर कर रही है। उनके खिलाफ केस तो पहले ही दर्ज कर लिया गया था। अब राज्य सरकार की ओर से हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करवाएंगे।

ट्विट करते हुए उन्होंने कहा, कुछ विकृत मानसिकता के लोग इस तरह के ट्वीट लगातार करते है। जैसे काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने किया है। पहले मां काली का सिगरेट पीते हुए फोटो डाला। अब शंकर भगवान की वेशभूषा में बीड़ी पीते फोटो ट्वीट कर रही हैं। ऐसी विकृत मानसिकता के लोग धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए ट्विटर का टूल की तरफ इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे ट्वीट को रोकना होगा। उनकी स्कैनिंग करनी होगी ताकि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सामग्री सोशल मीडिया पर न आए।

फोटो को ट्वीट करते हुए लीना मणिमेकमलाई ने लिखा- एल्सव्हेयर। इस फोटो में शिव और पार्वती के वेश धरे दो लोग सिगरेट पीते दिख रहे हैं। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह के ट्वीट धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले होते हैं। कुछ विकृत मानसिकता के लोग इस तरह के ट्वीट लगातार करते है। जैसे काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने किया है। पहले मां काली का सिगरेट पीते हुए फोटो डाला। अब शंकर भगवान की वेशभूषा में बीड़ी पीते फोटो ट्वीट कर रही हैं। ऐसी विकृत मानसिकता के लोग धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए ट्विटर का टूल की तरफ इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे ट्वीट को रोकना होगा। उनकी स्कैनिंग करनी होगी ताकि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सामग्री सोशल मीडिया पर न आए।

मध्य प्रदेश में लीना मणिमेकलाई के साथ ही सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि, धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश को सहन नहीं किया जाएगा।

ट्वीटर के CEO को लिखा पत्र

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखा है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर के माध्यम से धार्मिक विषयों पर असामाजिक, अधार्मिक, भड़काऊ व विवादास्पद सामग्री को चित्रित करने व परोसने पर रोक के संबंध में यह पत्र लिखा है और आग्रह किया है कि ट्वीटर पर प्रकाशित होने से पहले विषयवस्तु का पहले परीक्षण किया जाए और आपत्तिजनक होने की दशा मे उसे ट्विटर पर न डाला जाए।

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *