Menu Close

कानपुर : मामूली कारण को लेकर साजिद ने बजरंग दल कार्यकर्ता निक्की मिश्रा पर तलवार से किया आक्रमण

घायल बजरंग दल संयोजक निक्की

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बजरंग दल के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करने ऑटो ड्राइवर साजिद राईन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित का नाम निक्की मिश्रा है, जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी साजिद राईन ने निक्की मिश्रा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था। घटना 3 जुलाई यानी रविवार की है।

मामले में अकबरपुर के डीएसपी ने बताया कि थाना अकबरपुर क्षेत्र में 2 युवकों में विवाद के बाद एक के चोट आई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में केस दर्ज कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गांव के नेहरू नगर निवासी निक्की मिश्रा बजरंग दल में नगर संयोजक हैं। एक दोस्त की बहन की शादी के लिए रविवार को वह कुछ सामान लेकर अशोक नगर स्थित सिंह लॉन जा रहे थे। तभी साजिद ने ऑटो से ओवर टेक कर निक्की को रोक लिया। रोकने के बाद वह निक्की को जान से मरने की धमकी देने लगा जिसके बाद एकाएक उसने ऑटो से तलवार निकाल कर हमला कर दिया। हमले से निक्की ने अपना हाथ आगे कर दिया। तलवार के वार से निक्की मिश्रा को गंभीर चोट आ गई। जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आरोपी साजिद

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC 341, 352, 324, 504, 506 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

निक्की का आरोप है कि, साजिद ने हमला करते समय उसे कहा था कि, ‘तू बड़ा हिंदू नेता बन घूमता है’ ।

स्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *