हरियाणा के मानेसर में गुरुवार को ग्रामीणों और हिंदू संगठनों की ओर से एक महापंचायत हुई, जिसमें फार्मा कंपनी ‘हमदर्द लैबोरेट्रीज’ में हिंदुओं को 50 फीसदी आरक्षण देने की मांग की गई। इस पंचायत में मौजूद लोगों ने यूनानी फार्मा कंपनी पर रोजगार देने के मामले में पक्षपात करने के आरोप लगाते हुए कहा कि, हिंदुओं को अवसर नहीं दिए जाते। पंचायत में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि, हिंदू किसानों से अधिग्रहण की गई जमीन पर ही फैक्ट्री बनी है और उसने ट्रस्ट के नाम पर सरकार से तमाम छूट भी हासिल की हैं। इसके बाद भी किसी स्थानीय हिंदू व्यक्ति को कोई नौकरी नहीं मिली।
#Hamdard does not employ Hindus: Mahapanchayat in Haryana demands 50% reservation for local Hindus in jobs in the company
Founded in 1906 Hakeem Hafiz Abdul Majeed and Ansarullah Tabani, a Unani practitioner.
They produce Rooh Afza, Safi, Roghan Badam, Sualin, Joshina, Cinkara pic.twitter.com/Qb7K7vjvXE
— Arun Pudur ?? (@arunpudur) July 9, 2022
यही नहीं पंचायत के बाद स्थानीय प्रशासन को इस मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि, यदि 50 फीसदी आरक्षण की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो फिर हम फैक्ट्री को ही बंद करा देंगे। द ट्रिब्यून के अनुसार, पंचायत में मौजूद मानेसर के पूर्व सरपंच रामअवतार ने कहा, ‘मानेसर के किसानों ने ही इन फैक्ट्रियों को लगाने के लिए अपनी जमीन दी थी। हमदर्द वैकेंसी निकलती हैं और कोई स्थानीय व्यक्ति योग्य होते हुए आवेदन करता है तो उसे कभी अवसर ही नहीं दिया जाता। हम चाहते हैं कि, प्रशासन खुद फैक्ट्री में जाकर देखे कि यहां कोई भी हिंदू व्यक्ति काम नहीं करता है।’
एक अन्य स्थानीय व्यक्ति देविंदर ने कहा कि हम चाहते हैं कि कंपनी में लोगों को भर्ती करने के तरीके और उनके प्रोफाइल की जांच की जाए। वहीं मानेसर के डीसीपी महावीर सिंह ने कहा कि महापंचायत के बाद इलाके में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है और पुलिस यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि इलाके में शांति बनी रहे। बता दें कि हरियाणा सरकार ने भी पिछले दिनों राज्य के लोगों को निजी संस्थाओं की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण दिलाने का ऐलान किया था। इसे लेकर कुछ कंपनियों ने ऐतराज भी जताया था।
स्रोत : लाइव हिन्दुस्थान