बांग्लादेश में ऐसा कुछ होने से पूर्व ही भारत सरकार को वहां स्थित शेख हसीना सरकार को जबाब उत्तर पूछना चाहिए ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
ढाका – ‘बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले में इस्लामी कट्टरपंथियों को हिन्दुओं का नरसंहार करने के लिए आवाहन किया गया है । ‘निर्मल’ नामक एक हिन्दू लडके पर इस्लाम का कथित अपमान करने का आरोप लगाकर आतंकवादियों ने चेतावनी दी है । ‘वोईस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दूज’ नामक ट्विटर खाते ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है इसलिए ठाकुरगांव जिले के हिन्दुओं में वर्तमान में डर का वातावरण है ।’
Call for #HinduGenocide in Thakurgaon district of Bangladesh. Extremists have called for genocide against Hindus by spreading rumors of insulting Islam by a Hindu boy( Nirmal) . There is panic among the Hindus in Thakurgaon District at the moment.#BangladeshiHinduGenocideAlert pic.twitter.com/WrOw5kbaZk
— Voice Of Bangladeshi Hindus ?? (@VoiceOfHindu71) July 7, 2022
इस ट्वीट के साथ जोडे गए वीडियो में मुसलमानों को बोलते हुए दिखाया गया है, जिसमें वे कह रहे हैं, ‘कुरान में लिखा है कि जो कोई मुहम्मद पैगंबर का अपमान करे, उसकी हत्या कर दी जाएगी । यदि प्रशासन उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करता, तो हम सभी हिन्दुओं की हत्या कर देंगे !’
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात