Menu Close

हिंदू अधिवेशनके लिए घुसपैठ,गोरक्षा,गंगारक्षा ऐसे अनेक विषयोंपर प्रदर्शनियोंकी निर्मिति !

ज्येष्ठ कृष्ण ३ , कलियुग वर्ष ५११५

अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनके लिए स्वदेशी,बांग्लादेशी घुसपैठ,गोरक्षा,गंगारक्षा ऐसे अनेक विषयोंपर प्रदर्शनियोंकी निर्मिति !

गोवामें ६ से १० जून इस कालावधीमें आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनके निमित्त हिंदू जनजागृति समितिने राष्ट्र एवं हिंदू धर्मसे संबंधित समस्याओंपर आधारित विशेष प्रदर्शनी बनाई है । इस प्रदर्शनीमें मुख्यरुपसे धर्मशिक्षा, धर्मरक्षा, राष्ट्र्ररक्षा, क्रांतिकारी, बांग्लादेशी एवं कश्मीरी हिंदुओंपर हुए अत्याचार, गोरक्षा, गंगारक्षा, हिंदू राष्ट्रकी स्थापना तथा चुनावोंके संदर्भमें हिंदुओंकी आचारसंहिता, इत्यादि महत्त्वपूर्ण विषय समाविष्ट हैं ।

वर्तमानकी व्यग्र जीवनशैलीमें अत्यंत अल्प समयमें अनेक लोगोंका उद्बोधन करनेमें प्रदर्शनियां,एक प्रभावी एवं लोकप्रिय माध्यम सिद्ध हुआ है । इसलिए समिति पिछले कुछ वर्षोंसे निरंतर विविध विषयोंपर आधारित प्रदर्शनियां बना रही है । इस अधिवेशनके उपलक्ष्यमें भी उपर्युक्त विषयोंपर आधारित प्रदर्शनी बनाई गई है । साथ ही अधिवेशनके प्रत्येक दिन विविध विषयोंपर आधारित प्रदर्शनी लगाई जानेवाली है ।

विशेष बात यह है कि अधिवेशनके समान उपक्रम कार्यक्रमके अंतर्गत यह प्रदर्शनी इच्छुक संगठनोंको नि:शुल्क उपलब्ध करवानेकी सिद्धता भी समितिद्वारा की गई है । उसी प्रकार अधिवेशनके लिए उपस्थित हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंको भी उनके द्वारा बनाई प्रदर्शनियां तथा उनकी अन्य प्रसारसामग्री लानेकी विनति समितिकी ओरसे की गई है । अन्य संगठनोंकी ओरसे आनेवाली प्रदर्शनियां भी अधिवेशन स्थलपर लगानेका नियोजन किया गया है । इस अधिवेशनमें भारतके २२ राज्योंसे और विदेशके नेपाल,श्रीलंका,मलेशिया देशोंसे कुल २५० हिंदुत्वनिष्ठ मान्यवर उपस्थित रहनेवाले हैं ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *