राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की बर्बर हत्या के विरोध में फेसबुक पोस्ट करने पर मुंबई की नाबालिग लडकी को जान से मारने की धमकी देने वाले धर्मांध युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 30 साल का आरोपित कश्मीर का रहने वाला है। उसे जम्मू-कश्मीर के बडगाम से 9 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
A person was apprehended from Jammu and Kashmir's Budgam after he allegedly gave a death threat to a minor girl after she posted a video on social media expressing her views on the killing of Kanhaiya Kumar in Udaipur. Accused sent to 3-day police remand: Mumbai Police pic.twitter.com/Zo7yrQG80B
— ANI (@ANI) July 11, 2022
बता दें कि दक्षिण मुंबई के गिरगांव की रहने वाली 16 साल की लडकी ने कुछ दिनों पहले अपने फेसबुक वॉल पर कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में पोस्ट किया था। इसके बाद उसे 1 जुलाई की देर रात तीन नंबर से कॉल और व्हाट्सएप मैसेज आए। कॉल करने वालों ने कन्हैया लाल का समर्थन करने पर नाबालिग लडकी को जान से मारने की धमकी और भद्दी-भद्दी गालियां दी। कॉल और मैसेज करने का यह सिलसिला अगले कई घंटों तक चलता रहा। जिसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। लडकी के पिता की शिकायत पर वीपी रोड पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) और 509 के तहत मामला दर्ज किया था।
मामले पर कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच और अन्य जानकारियां जुटाने के बाद वीपी रोड पुलिस स्टेशन की एक टीम को जम्मू और कश्मीर भेजा गया। स्थानीय पुलिस की मदद से 30 वर्षीय आरोपित को शनिवार (9 जुलाई 2022) की रात को बडगाम से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान फैयाज अहमद भट के तौर पर हुई है।
आरोपित फैयाज को 9 जुलाई की शाम को मुंबई लाया गया। यहाँ उसे सोमवार (11 जुलाई 2022) को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारियों ने कहा, “इस मामले में आगे की जाँच जारी है।”
स्रोत : हिन्दी ऑप इंडिया