Menu Close

छत्तीसगढ : कोरबा के शिव मंदिर में तोडफोड, गीता-रामचरितमानस भी जलाई, नाग उखाडकर फेंका

छत्तीसगढ के कोरबा में असामाजिक तत्वों ने भगवान शिव के मंदिर में तोडफोड की है। उन्होंने शिवलिंग पर स्थापित नाग को उखाड कर फेंक दिया। हनुमान जी की मूर्ति में लगी चांदी की आंखें निकाल लीं और वहां रखी भगवत गीता और रामचरित मानस को जला दिया। यही नहीं, मंदिर परिसर में उल्टियां भी की गई हैं। घटना के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश है। पुलिस ने इस मामले में संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र में रामपुर ITI के पास स्थित शिव मंदिर में तोडफोड की गई है। बताया जा रहा है कि ताला तोड़कर असामाजिक तत्व मंदिर में दाखिल हुए। उन्होंने मंदिर में स्थापित शिवलिंग के ऊपर लगे नागदेवता को तोड दिया। वहीं पास में ही हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित है। उसमें चांदी की आंखें लगी हुई थी। उसे भी असामाजिक तत्व उखाड ले गए। वहीं पास में ही भगवत गीता और रामचरित मानस के जले हुए टुकडे भी मिले हैं।

मंदिर परिसर में मिली शराब की बोतलें

मंदिर परिसर में शराब की बोतलें भी मिली हैं। असामाजिक तत्वों ने परिसर में कई जगह उल्टियां भी की हैं। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। इसके बाद से मौके पर लोग एकत्रित होना शुरू हो गए। BJP जिलाध्यक्ष सहित अन्य हिंदू संगठनों के लाेग भी पहुंच गए। सभी लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है।

एक साल पहले भी मंदिर में हुई थी तोडफोड

बताया जा रहा है कि करीब साल भर पहले भी इस शिव मंदिर में तोडफोड हो चुकी है। एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने इसे निशाना बनाया है। माहौल बिगड़ता देख पुलिस भी एक्शन में है। इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि शराब के नशे में असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

स्रोत : दैनिक भास्कऱ

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *