जयपुर – राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के एक और खादिम का विवादित वीडियो सामने आया है। खादिम आदिल चिश्ती का वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह हिंदू देवी-देवताओं के अस्तित्व पर प्रश्न उठा रहे है।
#NewsKiPathshala: हिंदू आस्था के अपमान का डिस्काउंट कब तक?@SushantBSinha की 'न्यूज़ की पाठशाला' में लगी हिंदुओं को धमकी देने वाले चिश्ती के बेटे की क्लास
#Ajmer #Rajasthan #AdilChisti #SarwarChisti pic.twitter.com/UIxKNWUXVJ— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 13, 2022
अजमेर स्थित दरगाह से जुडे सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘333 करोड देवताओं का अस्तित्व कैसे माना जाएगा ? साथ ही भगवान विष्णु के दशावतार पर बोलते हुए कहा, एक भगवान के 10 अवतार क्या लॉजिकल हैं ? ऐसे ही श्री गणेश और हनुमान को कैसे समायोजित किया जाएगा ?’
अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि वायरल हुआ वीडियो पुलिस की संज्ञान में आ गया है। वीडियो की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आदिल यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट करता है। इस वीडियो की जांच और आदिल से पूछताछ के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।
इससे पहले नुपुर शर्मा की गर्दन काटने वाले को घर और पैसा इनाम देने का वीडियो वायरल करने वाले खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया गया था। वह अजमेर जेल में बंद है। एक अन्य खादिम गौहर चिश्ती का वीडियो भी पिछले सप्ताह वायरल हुआ था, जिसमें उसे दरगाह के बाहर भड़काऊ भाषण देते हुए दिखाया गया है। गौहर फरार है।
स्रोत : जागरण