झारखंड के गिरिडीह के एक सरकारी विद्यालय के नाबालिग छात्र को कक्षा में बोर्ड पर ‘जय श्री राम’ लिखने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई । स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपग्रेडेड गवर्नमेंट मिडिल विद्यालय पाल्मो (UGMSP) के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबुल कलाम 9 जुलाई को चौथी कक्षा की एक छात्रा की पिटाई की। इस लडकी ने ब्लैकबोर्ड पर ‘जय श्री राम’ लिखा था। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने अपने माता-पिता को इस विषय में अवगत कराया। शुरू में, लडकी ने पुन: पिटाई के डर से अपने परिवार को यह बताने से परहेज किया। लेकिन जब माता-पिता ने बार-बार पूछा तो मामला सामने आया।
मजहबी चरमपंथ का गढ़ बन रहा झारखंड, स्कूलों में जय श्रीराम बोलना अपराध ?
छात्र ने स्कूल के बोर्ड पर लिखा ‘जय श्रीराम’ तो भड़क उठा प्रधानाचार्य मोहम्मद अब्दुल कलाम, छात्र को लगाए थप्पड़…
घटना झारखंड के गिरिडीह के एक स्कूल की है। @HemantSorenJMM #Jharkhand pic.twitter.com/qvbsByAaG9
— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) July 14, 2022
स्थानीय ग्रामीणों ने 13 जुलाई को विद्यालय में एक बैठक बुलाई थी। बैठक में दर्जनों लोग शामिल हुए, जिनमें पंचायत के कई प्रमुख सदस्य, प्रधानाचार्य अबुल कलाम और विद्यालय प्रशासन समिति शामिल थे। बैठक के दौरान कई अन्य अभिभावकों ने भी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबुल कलाम पर बच्चों को विद्यालय के शौचालय साफ करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। कई गुस्साए ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को उनके विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए फटकार लगाई।
इस वातावरण को देख पंचायत सदस्यों ने झारखंड के हजारीबाग के स्थानीय मुफसिल थाने में सूचना दी। घटना की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पा कुजूर को भी दी गई, जिन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है।
स्रोत : महा एमटीबी