बरेली : सावन के पहले दिन बरेली में बिरयानी और मीट की दुकान बंद कराने का आदेश जारी किया गया था। किंतु फिर भी दुकानें शुरु थी । जिसे बंद कराने नगर निगम टीम के साथ भाजपा नेता भी आए थे । रेस्टोरेंट संचालकों को लगा कि भाजपा नेता अंकित भाटिया के कहने पर नगर निगम की टीम कार्रवाई करने आई थी। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग अंकित भाटिया के पास पहुंचे और वहां मौजूद सभी लोगों पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला कर दिया। वही इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) भी सामने आया है। इससे नाराज हिन्दुओं ने रोड जाम कर दी। मौके पर पुलिस और आला अधिकारी पहुंच गए हैं। फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जाते हैं।
UP: सावन में कांवड मार्ग पर मीट की दुकानें बंद कराने पर बवाल
बरेली में आपस में भिड़े दो गुट, BJP नेता अंकित भाटिया पर छुरी से हुआ हमला pic.twitter.com/a1nF5JZIiJ
— News24 (@news24tvchannel) July 15, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सावन महीने में कांवड़ वाले रास्तों पर मीट आदि बेचने पर प्रशासन ने रोक लगाई है। इसी को अमल में लाने के लिए नगर निगम की टीम गई थी। प्रियदर्शिनी नगर के रामजानकी मंदिर इलाके में मीट और बिरयानी की दुकाने बंद कराने की कोशिश की जा रही थी। दुकानदारों से कहा गया कि, सावन का पहला दिन है इसलिए दुकानें न खोली जाएं। शुरू में दुकानें बंद कर दी गईं लेकिन इसके बाद फिर खोल दी गईं। इस पर इन दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की गई। जिसके गुस्साए धर्मांधों ने उनपर आक्रमण किया ।
सीसीटीवी में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि, कुछ लोग भाजपा नेता अंकित भाटिया को मारने के लिए आ रहे है। अंकित कुछ समझ पाते उससे पहले ही उन लोगों ने अंकित और उनके साथ मौजूद सभी लोगो को जमकर पीटा। अंकित का आरोप है की इस पर तलवार और चाकू से हमला किया गया है जिस वजह से उसके काफी चोट आई है। अंकित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में 5 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है ।
स्रोत : एबीपी