Menu Close

कर्नाटक : शिशु वर्ग के गैर-मुस्लिम छात्रों को ईद के दिन यात्रा के लिए दरगाह और मस्जिद ले जाया गया

  • मस्जिद में नमाज पढ़ाई गई  !

  • हिंदू संगठनों की ओर से शिक्षा विभाग में शिकायत ! जबकि विद्यालय प्रबंधन ने की क्षमायाचना

  • शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कथन है कि शिक्षकों ने अभिभावकों को इसकी सूचना दी थी

हिंदुओं को कब बोध होगा कि ऐसा एकतरफा सर्वधर्म समभाव हिंदुओं के लिए आत्मघातक है ? हिंदुओं को इस बात का बोध कराने के लिए हिंदू संगठनों को हिंदुओं को धार्मिक शिक्षा देना प्रारंभ करना अनिवार्य है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

दरगाह में ‘उपदेश’ सुनते हुए विद्यार्थी (बाईं ओर)

चामराजनगर (कर्नाटक) – जिले के गुंडलूपेट नगर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें बकरी ईद पर एक विद्यालय के गैर-मुसलमान छात्रों को दरगाहों और मस्जिदों में विद्यालयीन भ्रमण के लिए ले जाया गया । इसके उपरांत विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है । इस संदर्भ में हिंदू संगठन ‘हिंदू जागरण वेदिके’ ने शिक्षा विभाग से शिकायत की है।

‘यंग स्कॉलर’ नामक विद्यालय के छात्रों को दरगाह और मस्जिद, भ्रमण हेतु ले जाया गया । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक धार्मिक नेता ने छात्रों को मस्जिद में नमाज पढने एवं दरगाह में ‘उपदेश’ सुनने के लिए बाध्य किया । इस कृत्य के लिए विद्यालय प्रबंधन ने क्षमा याचना की है तथा संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध  कार्रवाई का आश्वासन दिया है । शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि शिक्षकों ने अभिभावकों को इसकी सूचना दी थी ।

स्रोत : न्यूज नेशन

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *