सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पीटीसी में तैनात आईपीएस अधिकारी शफीक अहमद सहित एडीजी जकी अहमद पर कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने आईपीएस शफीक अहमद पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं प्रताडित कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई है। एडीजी जकी अहमद पर संरक्षण देने का आरोप लगा है।
Sitapur, UP
ADG Zakir Ahmed & IPS Shafiq Ahmed who was deployed as SP, PTC for 6yrs have allegedly been harassing Hindu Police personnelThey wud make them cook meat & whoever refused was suspended!
This is how 'peacefuls' use their power & position
& UPSC Jihad is real! pic.twitter.com/TJi9a5jlAh
— Ritu #सत्यसाधक (@RituRathaur) July 17, 2022
‘हिंदू कर्मचारियों से जबरन बनवाया जाता है मांस’
निलंबित कर्मचारियों का आरोप है कि, आईपीएस शफीक अहमद पिछले 6 सालों से लगातार पीटीसी में तैनात हैं, जिनके द्वारा हिंदू कर्मचारियों का लगातार उत्पीडन किया जा रहा है। निलंबित सिपाहियों का कहना है कि, आईपीएस सफीक अहमद के द्वारा हिंदू कर्मचारियों से जबरन मीट बनवाया जाता है, ना बनाने वाले कर्मचारियों का निलंबन कर उत्पीडन किया जाता है।
पहले से ही जांच के घेरे में हैं जकी अहमद
निलंबित कर्मचारियों का यहां तक आरोप है कि, एडीजी जकी अहमद की पोस्टिंग होने के बाद इन मुस्लिम अधिकारियों को पूरा संरक्षण प्राप्त हो गया है। जिसके बाद पीटीसी के अंदर जात पात का भेदभाव किया जा रहा है। बता दें कि, कानपुर में एडीजी जकी अहमद की तैनाती के दौरान 53 हिंदू कर्मचारियों ने भी गंभीर आरोप लगाए थे,जिसके बाद पीएमओ से एडीजी जकी अहमद की जांच कराई जा रही है। कर्मचारियों के आरोप इतने गंभीर हैं इसके बावजूद इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
स्रोत : जी न्यूज