५ हिन्दू विद्यार्थियों को विद्यालय से किया निष्कासित !
झारखंड- शुक्रवार की छुट्टी के बाद अब हिन्दू बच्चो को बेदखल ।
जहां बीजेपी की सरकार हटी….हिन्दुओ की दुर्दशा बड़ी ।
राजस्थान महाराष्ट्र पंजाब छत्तीगसढ़ झारखंड pic.twitter.com/KtAC3s1ttJ
— कालुराम चौधरी ??? ?️?? (@KrChoud42412520) July 15, 2022
गढवा (झारखंड) – यहा के मानपुर गांव में मुसलमानों की जनसंख्या ९० प्रतिशत है । यहां पर स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नामक सरकारी विद्यालय में हिन्दू विद्यार्थियों को प्रवेश देने से मना किया जा रहा है, साथ ही विद्यालय के हिन्दू विद्यार्थियों को विद्यालय से निकाला गया है । शिक्षणाधिकारी कामता प्रसाद ने कहा, ‘इस प्रकरण की जांच की जा रही है ।’
विद्यालय व्यवस्थापन समिति एवं प्रधानाध्यापक महताब अन्सारी का कहना है कि गांव की मुसलमान जनसंख्या ९० प्रतिशत होने से यहां केवल मुसलमान विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है । जिन विद्यार्थियों को विद्यालय से निकाला गया है, उन्हें छात्रवृत्ति मिली थी । यह पैसा विद्यालय का नादुरुस्त हैंडपंप सुधारने के लिए व्यय हुआ । इस कारण विद्यार्थियों ने हंगामा किया । इसलिए उन्हें विद्यालय से निकाला गया ।
जिन बच्चों का नाम काटकर उन्हें विद्यालय से बाहर निकाला गया था, उनके पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं और उनकी मां ही अभिवावक के तौर पर घर में बची हैं। इन बच्चों की माताओं का आरोप है कि विद्यालय का प्रधानाध्यापक महताब अंसारी मुस्लिम समुदाय से आते हैं। प्रधानाध्यापक का कहना है कि, यहां केवल मुस्लिम ही पढेंगे। इस मामले के सामने आने के बाद प्रखंड के शिक्षा अधिकारी कामता प्रसाद ने मामले की जाँच की बात कही है।