वैशाख शुक्ल १४ , कलियुग वर्ष ५११५
गोवा – यहां ६ जून से १० जूनकी कालावधिमें होनेवाले द्वितीय अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनको देश-विदेशसे भव्य प्रतिसाद मिल रहा है । अतः आयोजक, प्रतिष्ठित सहभागी एवं प्रसारमाध्यमोंके बीच एक मधुर संबंध स्थापित होने एवं अधिकाधिक हिंदुओंको अधिवेशनकी जानकारी होने हेतु अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशनका संकेतस्थल www.hindujagruti.org/summit हिंदी एवं अंग्रेजी दो भाषाओंमें कार्यान्वित (उप्लब्ध) हुआ है । इस संकेतस्थलपर अधिवेशनकी निमंत्रण पत्रिका, संपूर्ण अधिवेशनकी रूपरेखा, पिछले वर्षके अधिवेशनका प्रत्यक्ष अनुभव देनेवाली छायाचित्र श्रव्यचक्रिका एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियोंद्वारा लिखित भाषण उपलब्ध हैं । उसीप्रकार अधिवेशनका आयोजन, प्रत्यक्ष अधिवेशन एवं तत्पश्चात घटित घटनाओंकी जानकारी भी इस संकेतस्थलपर समय-समयपर प्रसिद्ध की जाएगी । प्रसारमाध्यमोंकी सुविधाके लिए प्रेस नोट डाऊनलोड करनेकी सुविधाओंकी पूर्ति भी इस संकेतस्थलपर की गई है । समितिके अधिकृत संकेतस्थल www.hindujagruti.org से अधिवेशनके पृष्ठपर जानेकी सुविधा उपलब्ध कर दी गई है । अधिकाधिक लोगोंतक अधिवेशनकी जानकारी पहुंचाने हेतु समितिद्वारा समविचारी संकेतस्थल एवं ब्लॉगको अपने पृष्ठपर अधिवेशनके संकेतस्थलकी लिंक रखनेका आवाहन किया गया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात