बांग्लादेश में हिंदुओं पर फिर हिंसा के मामले सामने आये हैं. पश्चिम बंगाल बीजेपी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है। शुभेंदु अधिकारी ने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। शुभेंदु अधिकारी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र की प्रति पोस्ट की है। इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा की तस्वीर भी पोस्ट की है। शुभेंदु अधिकारी ने अपने ट्वीट को पीएमओ को भी टैग किया है और बांग्लादेश में हिंदुओं की दयनीय स्थिति की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया है।
उन्होंने अपना पत्र 15 जुलाई को नरेल के लोहागरा उपजिला में एक मंदिर, दुकानों और हिंदू समुदाय के कई घरों में तोड़फोड़ की घटना को लेकर लिखा गया है। इस घटना में एक हिंदू लड़के ने फेसबुक पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किया,जिससे मुसलमानों ने उसे घर में आग लगा दी थी।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग
The repetitive incidents of communal violence keep haunting the minority communities of Bangladesh, especially the Hindus and cast doubt on the Administration's intent to prevent such events.@PMOIndia@IndianDiplomacy@bdhc_delhi pic.twitter.com/AyuWrjUHgI
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) July 18, 2022
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनयिक चैनलों के माध्यम से एक संदेश भेजने का आग्रह किया कि सांप्रदायिक हिंसा की ऐसी घटनाएं “अस्वीकार्य” हैं. उन्होंने लिखा, “मेरा मानना है कि आप इस तथ्य से अवगत हैं कि हिंदू धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय को लक्षित सांप्रदायिक हिंसा ने फिर से बांग्लादेश को जकड़ लिया है। दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश के नरैल के लोहागरा उपजिला के दिघलिया बाजार इलाके में मंदिरों, दुकानों और हिंदू समुदाय के कई घरों में तोड़फोड़ की गई है। पड़ोसी देश में इस तरह की घटनाएं बार-बार होती हैं क्योंकि “कोई स्वतंत्र जांच और उचित समय पर उचित जांच नहीं होती है, त्वरित कार्रवाई की तो बात ही छोड़ दें। ”
सन्दर्भ : टीवी ९