राजस्थान के भीलवाड़ा के कोतवाली क्षेत्र में एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी के मैनेजर ने अपना मजहब बदलकर और मनीष नाम से फेक आईडी बनाकर पहले कॉलेज की हिन्दू छात्रा से दोस्ती की। बाद में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
छात्रा को जब पता चला कि यह मनीष नहीं बल्कि शाहिद खान है तो उसने पूरे मामले में छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने के आरोप में भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई।
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए NBT की रिपोर्ट के अनुसार, कोतवाली थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया, “कॉलेज छात्रा ने एक मुकदमा दर्ज करवाया है। साथ ही पूरे मामले की जानकारी दी है। पीड़िता का कहना है युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है। धमकी दे रहा है कि उसने उसका अश्लील फोटो खींच ली है। युवती ने बताया कि इस धमकी का आधार पर ही वो उसे जबरन अपने कमरे में ले गया था। यहाँ उसे पता चला कि वह लड़का मनीष नहीं बल्कि शाहिद खान है। युवती ने यह सारी बात अपने परिजनों को बताकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है।”
गिरफ़्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में आरोपित का नाम शाहिद खान निकलकर सामने आया। उसने मनीष सेन के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने की बात स्वीकार ली है। इस आईडी के जरिए उसने लड़की से दोस्ती की। वहीं पुलिस अब इस बात की भी जाँच कर रही है कहीं आरोपित ने और भी युवतियों को तो नहीं फँसा रखा है।
ऐसे खुला भेद
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे उसके असली नाम के बारे में तब पता चला जब वो भीलवाड़ा के पंचवटी स्थित मकान पर उसे लेकर गया। इसने मनीष के नाम से कमरा किराए पर ले रखा था। लेकिन मकान मालिक ने उससे ID देने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। इसी दौरान उसके असली नाम का खुलासा हुआ।
संदर्भ : OpIndia